मिलिए OTT के सबसे महंगे एक्टर से, फिल्मों का भी सुपरस्टार, एक एपिसोड की फ़ीस में आ जाए आलीशान घर!

अभिनेता ने साल 2022 में 'रुद्रा: द एज आफ डार्कनेस' से ओटीटी की दुनिया में कदम रखा था। 6 एपिसोड की वेब सीरीज में अजय की अदाकारी देखकर हर कोई उनका दीवाना हो गया था।

जिस तरह सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज होने के लिए फैंस उतावले रहते हैं, ठीक उसी तरह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी फ़िल्में और वेब सीरीज रिलीज होने के लिए फैंस के बीच एक्साइटमेंट दिखती है। जी हां.. कोरोना के बाद से ओटीटी प्लेटफॉर्म का जलवा है। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर फ्लॉप से फ्लॉप स्टार भी सुपरस्टार बनकर निकलता है। आज हम बात करेंगे ओटीटी के एक ऐसे एक्टर के बारे में जो ओटीटी का सबसे महंगा एक्टर है। तो चलिए जानते हैं कौन है वो?

कौन है ये एक्टर
दरअसल जब भी ओटीटी के सबसे महंगे अभिनेता की बात आती है तो इसमें सबसे पहले लोगों के दिमाग में मनोज बाजपेई, जितेंद्र कुमार और मुन्ना भैया के रोल से मशहूर हुए अभिनेता दिव्येंदु शर्मा का नाम आता है। हालांकि इन सब के अलावा भी एक ऐसा अभिनेता है जो OTT पर सबसे ज्यादा कमाई कर रहा है। ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता अजय देवगन है। जी हां..अजय देवगन ने साल 2022 में ‘रुद्रा: द एज आफ डार्कनेस’ से ओटीटी की दुनिया में कदम रखा था।

6 एपिसोड की वेब सीरीज में अजय की अदाकारी देखकर हर कोई उनका दीवाना हो गया था। इस वेब सीरीज में उनके साथ जानी मानी एक्ट्रेस ईशा देओल मुख्य किरदार में नजर आई थी। मीडिया रिपोर्ट की माने तो अजय देवगन ने इस सीरीज में एक एपिसोड के लिए करीब 18 करोड रुपए फीस वसूली थी। यही से अजय भारत में OTT की सबसे महंगे अभिनेता बने। फैंस इसके दूसरे पार्ट के लिए भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

एक फिल्म के कितनी फ़ीस लेते हैं अजय
जहां आज एक फिल्म के लिए 30 से 40 करोड रुपए फीस वसूलते हैं तो वही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी वह सबसे महंगे अभिनेता है। इसके बाद मनोज बाजपेई, पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा और जितेंद्र कुमार जैसे अभिनेताओं के नाम शामिल है। बात करें अजय देवगन की आने वाली फिल्मों के बारे में तो वह जल्द ही ‘गोलमाल’ के पांचवें पार्ट, ‘रेड’ के दूसरे पार्ट और ‘दे दे प्यार दे’ के दूसरे सीजन में नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें: TV की क़्वीन, OTT की जान, ये नन्ही बच्ची है एक्टिंग की दुनिया का बड़ा नाम, क्या आप पहचान पाए?

ताज़ा ख़बरें