Krishna Shroff Breakup Reason: बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) के बेटे टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) आज बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर में से एक हैं। लेकिन वही उनकी बेटी कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff) भले ही बॉलीवुड से काफी दूर हैं लेकिन वो किसी ग्लैमरस नहीं हैं। आएदिन कृष्णा अपनी स्टाइलिश लुक की वजह से सुर्खियां बटोर लेती है। अआप्को बता दे सोशल मीडिया पर उनकी बोल्ड तस्वीरें अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं। वही दूसरी कृष्णा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी ओपन हैं। कृष्णा का बास्केटबॉल प्लेयर एबन हायम्स (Eban Hyams) के साथ उनके रिलेशनशिप की बात सभी को पता है। कृष्णा ने अक्सर अपने रिलेशनशिप को ओपन ही रखा है।
खबरों के मुताबिक, अब कृष्णा (Krishna Shroff) और एबन (Eban Hyams) एक-दूसरे से अलग हो चुके हैं। हालांकि, अभी तक दोनों के ब्रेकअप की वजह सामने नहीं आई है। आपको बता दे, कृष्णा श्रॉफ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एबन की सारी तस्वीरें हटा दी। इसके साथ ही उन्होंने अपने फैंस से ये भी अपील की कि कोई भी उन्हें एबन के साथ की तस्वीरों में टैग ना करें। वहीं एबन ने एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जो अब चर्चा का विषय बन गया है। इस पोस्ट के जरिए एबन ने यह हिंट देने की कोशिश की है कि उनका और कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff) का ब्रेकअप क्यों हुआ।
आपको बताते चले जबसे एबन ने ये पोस्ट शेयर किया है, बस तभी से कृष्णा (Krishna Shroff) और एबन का रिश्ता एक बार फिर चर्चा में आ गया है। दरअसल एबन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ये पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा है- “दूरियों से रिश्ते प्रभावित नहीं होने चाहिए, प्यार हमेशा बेपरवाह होना चाहिए.” हालांकि, एबन ने इस पोस्ट में कृष्णा का नाम नहीं लिखा है। हलाकि अब ऐसा माना जा रहा है कि दूरियां ही दोनों के बीच के ब्रेकअप की वजह है।

वही दूसरी ओर अब सोशल मीडिया पर एबन और कृष्णा (Krishna Shroff) ने एक-दूसरे को फॉलो करना बंद कर दिया है। कृष्णा ने अपने ब्रेकअप का ऐलान करते हुए एक पोस्ट लिखा था। यह पोस्ट कृष्णा ने अपने फैंस के लिए लिखा था। जिसमें उन्होंने कहा- ‘आप सभी फैन क्लब बहुत क्यूट हैं। लेकिन, अब तस्वीरों में एबन के साथ मुझे टैग ना करें। अब हम साथ नहीं हैं इसलिए हमारा नाम साथ में ना जोड़ें.’