Amitabh Bachchan को प्यार में मिला धोखा तो Kolkata को हमेशा के लिए छोड़ Mumbai को बनाया आशियाना, पहली फिल्म के मिलने का किस्सा है बड़ा दिलचस्प

मुंबई आकर अमिताभ बच्चन फिल्मों में काम पाने के लिए संघर्ष करने लगे। फिर बड़ी मुश्किल से उन्हे ख्वाजा अहमद अब्बास की फिल्म सात हिंदुस्तानी मिली

Interesting Facts About Amitabh Bachchan’s First Film Offer: अभिनेता अमिताभ बच्चन का नाम आज किसी पहचान का मोहताज नहीं है, पर एक समय ऐसा भी था। जब लोग नाम बदलने की भी सलाह दे रहे थे, लेकिन बिग बी ने अपना नाम नहीं बदला। अमिताभ बच्चन आज 81 साल को हो गए हैं। ये तो हम सभी जानते हैं कि वो पहले कोलकाता में क्लर्क की नौकरी करते थे। क्लर्क की नौकरी के दौरान उन्हे उस नौकरी से संतुष्टि नहीं मिल रही थी। फिर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से कहा गया कि अमिताभ बच्चन को एक लड़की से प्यार हो गया था। जो उनकी जुनियर थी। बिग बी ने उसे शादी का प्रस्ताव भी दिया था लेकिन उसने स्वीकार नहीं किया। कहते हैं बस इसी नाराज होकर अमिताभ बच्चन ने कोलकाता में नौकरी छोड़ दी और मुंबई आ गए।

मुंबई आकर अमिताभ बच्चन फिल्मों में काम पाने के लिए संघर्ष करने लगे। इस बारे में कहा जाता है अमिताभ बच्चन के भाई अजिताभ ट्रेन में सफर कर रहे थे। तब उन्हे वहां पता चला कि ख्वाजा अहमद अब्बास एक फिल्म बना रहे हैं। जिसके लिए उन्हे एक नये लड़के की जरूरत है। उस वक्त अजिताभ के पास अमिताभ की एक फोटो थी, जो उन्होने उस शख्स को दे दिया और कहा कि अब्बास साहब को ये दे देना। इसके अलावा इस बारे में ये भी कहा जाता है कि एक्ट्रेस नरगिस भी अमिताभ बच्चन के नाम की सिफारिश लेकर ख्वाजा अहमद अब्बास से मिली थी। लेकिन चूक् कास्टिंग पूरी हो गई थी। इसलिए बात नहीं बन पाई।

नरगिस अमिताभ बच्चन की मां तेजी बच्चन और प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के अच्छे दोस्तों में से थी। इसलिए उनके पास सिफारिश भेजी गई थी कि अमिताभ बच्चन को फिल्मों में कहीं काम दिलवा दें। तो नरगिस उसी सिलसिले में ख्वाजा अहमद अब्बास से मिली थी। पर यहां शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। ख्वाजा अहमद अब्बास की फिल्म सात हिंदुस्तानी के सातों किरदारों में से एक टीनू आनंद ने फिल्म छोड़ दी। टीनू ने उस वक्त सत्यजीत रे के साथ काम करने का ऑफर स्वीकार कर लिया था। जो वो करना चाहते थे। अब ख्वाजा अहमद अब्बास को नरगिस की याद आई।

ख्वाजा अहमद अब्बास ने फिर अमिताभ बच्चन को अनवर अली अनवर के किरदार के लिए सेलेक्ट किया लेकिन एक छोटे से इंटरव्यू के बाद। इस इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन ने बेझिझक बताया कि उन्हे उनकी लंबाई की वजह से काम नहीं मिल रहा है। इसी दौरान ख्वाजा अहमद अब्बास को ये भी पता चला कि अमिताभ बच्चन उस वक्त के मशहूर कवि हरिवंश राय बच्चन के बेटे हैं। तो उनकी कन्फर्मेशन के बाद ही बिग बी को सात हिन्दुस्तानी में काम करने का मौका दिया। इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन को 5000 हजार रूपये मिले थे। 1969 में रिलीज सात हिंदुस्तानी क्रिटिकली पसंद तो की गई, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कामयाब नहीं हुई।

ये भी पढ़े: Amitabh Bachchan की फिल्म Deewar का Iconic Look इस शख्स की गलती का था नतीजा, खुद बिग बी ने एक इंटरव्यू में खुद ही…

ताज़ा ख़बरें