बॉलीवुड छोड़ते ही ऐसी हो गई थीं Imran Khan की हालत, बेचना पड़ा बंगला और करोड़ों की फरारी

इमरान को आखरी बार साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'कट्टी बट्टी' में देखा गया था। फिर इमरान अचानक फिल्मी दुनिया से दूर हो गए। उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में ही अपने करियर की शुरुआत कर ली थी।

फिल्मी दुनिया एक ऐसी दुनिया है जहां पर कौन कितने दिन टिकेगा यह बिल्कुल भी तय नहीं किया जा सकता। इंडस्ट्री में ऐसे कई कलाकार है जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत में अच्छी खासी सफलता हासिल की, लेकिन फिर धीरे-धीरे इनका फिल्मी ग्राफ गिरता गया और फिर यह गुमनामी की जिंदगी में जीने लगे। इनमें से एक पॉप्युलर अभिनेता इमरान खान भी है जो एक समय पर बॉलीवुड इंडस्ट्री के चॉकलेटी बॉय कहे जाते थे। इन्होंने कैटरीना से लेकर करीना जैसी बड़ी-बड़ी अभिनेत्री के साथ काम किया लेकिन पिछले कुछ दिनों से यह बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूर थे जिसके बाद इन्होंने अपने जीवन में काफी उतार-चढ़ाव देखे। अब हाल ही में हुए इंटरव्यू के दौरान इमरान खान ने अपनी निजी जिंदगी के कई राज खोले। साथ ही उन्होंने बताया कि फिल्में छोड़ने के बाद उन्होंने किस तरह से अपनी जिंदगी गुजारी?

चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में की थी शुरुआत
सबसे पहले हम आपको बता दे कि, इमरान खान ने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में ही अपने करियर की शुरुआत कर ली थी। वह फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ और ‘जो जीता वही सिकंदर’ में बाल आर्टिस्ट के रूप में नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘जाने तु या जाने ना’ से अपने करियर की शुरुआत की। पहली फिल्म से इमरान खान अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहे। इसके बाद उन्होंने ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’, ‘आई हेट लव स्टोरी’, ‘मैं और एक तू’, जैसी फिल्मों में काम किया। इसके बाद इमरान को आखरी बार साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘कट्टी बट्टी’ में देखा गया था। फिर इमरान अचानक फिल्मी दुनिया से दूर हो गए। अब कहा जा रहा है कि इमरान खान फिल्म ‘जाने तु या जाने ना’ के सीक्वल पर विचार कर रहे हैं और जल्द ही इसके साथ कमबैक कर सकते हैं।

क्यों बेचना पड़ा बंगला-गाड़ी?
इसी बीच हुए इंटरव्यू के दौरान इमरान ने बताया कि, “साल 2016 से मेरी लाइफ में काफी कुछ बदल गया। मैंने लाइफ में जो फेज देखना शुरू किया उससे मैं अंदर से टूट गया था। अच्छी बात यह थी कि मैं इंडस्ट्री में काम कर रहा था और मुझे पैसे मिल रहे थे। मैं जब तक 30 साल का हुआ मुझे चिंता नहीं थी। उसकी वजह मेरा करियर नहीं था क्योंकि उसको लेकर मैं कभी एक्साइटेड ही नहीं था कि मैं मेहनत करूं। मैं पिता बन गया था और मुझे लगा कि बस यहीं मेरे लिए बहुत है। मुझे इसे ही सीरियसली लेना चाहिए। मैं अपने बेटे के लिए बेस्ट वर्जन बनना चाहता था। मैंने तय कर लिया कि अब एक्टर बनना मेरा काम नहीं है। अब मुझे खुद को ठीक करना होगा, अपनी बेटी के लिए सबसे हेल्दी और मजबूत बनना होगा।”

आगे अभिनेता ने कहा कि, “अब मेरी लाइफ काफी बदल गई है। मैंने अपनी फरारी को बेचकर एक फॉक्सवैगन कार ले ली है। मैं पाली हिल के अपने आलीशान बंगले से बाहर आ गया हूं और इस समय बांद्रा के एक अपार्टमेंट में रहता हूं। यहां पर काफी साधारण लाइफस्टाइल में रहता हूं और मेरे पास सिर्फ तीन प्लेट, तीन कांटे, दो कॉफी मग और एक फ्राइंग पैन हैं। इसके अलावा मैं साल 2016 से खुद ही अपने बाल काट रहा हूं। मेरे पास 10 साल से एक जोड़ी चश्मे है बस।”

इमरान के इस इंटरव्यू के बाद से फैंस काफी हैरान है। कई लोगों ने उनका हौसला बढ़ाया है। यदि इमरान कमबैक करते हैं तो उनके फैंस के लिए यह किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं होगा क्योंकि फैंस उनका लंबे से इंतजार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: पिता बने 12th फेल Vikrant Massey, पत्नी शीतल ने दिया बेटे को जन्म

ताज़ा ख़बरें