पिता बने 12th फेल Vikrant Massey, पत्नी शीतल ने दिया बेटे को जन्म

विक्रांत मैसी ने छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्हें साल 2004 में टीवी सीरियल 'कहां हूं मैं' सबसे पहले देखा गया था। इसके बाद उन्होंने कई टीवी सीरियल में काम कर अपनी एक अलग पहचान बनाई।

12th फेल वेब सीरीज से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके मशहूर एक्ट्रेस विक्रांत मैसी के फैंस के लिए खुशखबरी है। दरअसल, विक्रांत मैसी पापा बन गए हैं और उन्होंने यह खुशखबरी अपने फैंस के साथ भी सोशल मीडिया के जरिए साझा की है। इन दिनों विक्रांत अपनी 12th फेल वेब सीरीज की सफलता की खुशियां मना रहे थे। इसी बीच उन्हें निजी जिंदगी में भी खुशखबरी मिल गई जिसके बाद वह और भी ज्यादा खुश है। उन्होंने अपने खुशखबरी को सभी फैंस के साथ शेयर किया।

ख़ुशी से फुले नहीं समाए विक्रांत
बता दें, विक्रांत मैसी के घर बेटा हुआ है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि, “आज 7 फरवरी 2024 को उन्हें बेटा हुआ है।” विक्रांत ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए बास हाथ जोड़ने वाला इमोजी शेयर किया है। जैसे ही विक्रांत ने इस पोस्ट को शेयर किया तो सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयां मिलने लगी। बॉलीवुड दुनिया से जुड़े तमाम सितारों के साथ-साथ फैंस भी उन्हें पिता बनने पर बधाई दे रहे हैं। मशहूर डिजायनर मनीष मल्होत्रा ने विक्रांत मैसी को पापा बनने पर बधाई दी

ऐसे शुरू हुई थी प्रेम कहानी
बता दें, विक्रांत और शीतल ठाकुर की शादी 18 फरवरी को हुई थी। इससे पहले इन दोनों ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया था। दोनों साल 2015 से एक दूसरे के साथ है, इसके बाद साल 2019 में इन्होंने सगाई रचाई थी। दोनों की पहली मुलाकात वेब सीरीज ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल’ के सेट पर हुई थी और यही से दोनों की नजदीकियों का सिलसिला शुरू हुआ, हालांकि शादी के बाद शीतल ने फिल्में दुनिया से दूरी बना ली है। फिलहाल वह मदरहुड इंजॉय कर रही है।

12th फेल से चमकी किस्मत
वही बात करें विक्रांत के बारे में तो इन दिनों उनका करियर ऊंचाइयों पर है। वही फिल्म 12th फेल के माध्यम से उन्हें बड़ी सफलता हाथ लगी है। यह फिल्म चंबल के मशहूर आईपीएस मनोज शर्मा की रियल कहानी से प्रेरित है जिसमें विक्रांत मैसी ने अपनी शानदार एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लिया। बता दें, विक्रांत मैसी ने छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्हें साल 2004 में टीवी सीरियल ‘कहां हूं मैं’ सबसे पहले देखा गया था। इसके बाद उन्होंने ‘बालिका वधू’, ‘बाबा ऐसो वर ढूंढो’, ‘कुबूल है’, ‘धर्मवीर’ जैसे पॉपुलर टीवी सीरियल में काम कर अपनी एक अलग पहचान बनाई।

विक्रांत मैसी की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया और फिर उन्हें वेब सीरीज और फिल्मों में काम करने का मौका मिला। साइड किरदार करते-करते विक्रांत कब मुख्य किरदार बन गए पता ही नहीं चला और अब इंडस्ट्री में उनका बोलबाला है। वही 12th फेल से तो उनके करियर में चार चांद लग गए हैं। हाल ही में उन्हें बेस्ट एक्टर के अवार्ड से भी नवाजा गया है।

ये भी पढ़ें: अपने बेटे के शव के लिए जगजीत सिंह ने दी थी रिश्वत.. Mahesh Bhatt का खुलासा

ताज़ा ख़बरें