Farhan Akhtar Talks About Ranveer Singh As A New Don: निर्माता निर्देशक फरहान अख्तर की डॉन फ्रेंचाइजी की फिल्म डॉन 3 को लेकर आजकल काफी हलचल है। इस फिल्म को लेकर पहले ये अंदाज़ा लगाया जा रहा था कि एक बार फिर से बॉलीवुड के किंग खान डॉन के रूप में अपना जलवा बिखेरेंगे, लेकिन जब फरहान अख्तर ने अपनी इस कामयाब फ्रेंचाइजी के अगले इंस्टालमेंट डॉन 3 की घोषणा की। तो हर कोई हैरत में था क्योंकि रणवीर सिंह नये डॉन के रूप में फरहान अख्तर की आने वाली इस फिल्म में एंट्री कर चुके थे। रणवीर सिंह को डॉन 3 में कास्ट करने को लेकर फरहान अख्तर को सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना का शिकार होना पड़ा है। अब फरहान अख्तर ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
अभिनेता व निर्माता निर्देशक फरहान अख्तर ने बीबीसी नेटवर्क से इस मामले पर बात करते हुए कहा है कि वो डॉन 3 को लेकर काफी उत्साहित हैं और आगे बढ़ना चाहते हैं। रणवीर सिंह एक अद्भुद कलाकार हैं। वो इस फिल्म का हिस्सा बनने पर उत्साहित हैं और नर्वस भी हैं। इस फ्रेंचाइजी से लोगों की भावना जुड़ी हुई है। ऐसा तब भी हुआ था, जब अमिताभ बच्चन के इतर इस फिल्म के पहले पार्ट के लिए शाहरूख खान को कास्ट किया गया था। शाहरूख खान ने अपने अलग ही अंदाज़ में इस फिल्म के दो पार्ट को सक्सेज बनाया और अब आगे बढ़ने का समय है।
फरहान अख्तर ने आगे कहा कि उनके हिसाब से रणवीर सिंह नये डॉन की भूमिका के लिए बिलकुल परफेक्ट च्वाइस हैं और उम्मीद है कि वो इस पर खरा उतरेंगे। रणवीर सिंह को कास्ट करने के बाद अब जिम्मेदारी मेरी है कि स्किप्ट और सारी चीजें मेरे मुताबिक ही हो। आप बता दें कि सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना के बीच रणवीर सिंह ने सभी को एक प्यारा मेसेज देते हुए कहा कि वो इस रोल में खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे। अमिताभ बच्चन और शाहरूख खान दोनों ही महान कलाकार हैं,उनके परफॉर्मेंस को छू पाना किसी दूसरे वश में नहीं है। पर कोशिश करना अपना काम है।
रणवीर सिंह को नये डॉन की जिम्मेदारी मिलने पर एक्ट्रेस जीनत अमान ने भी रणवीर का समर्थन किया था। जीनत अमान ने अमिताभ बच्चन की डॉन में रोमा का किरदार निभाया था। जानकारी के मुताबिक इस फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू हो सकती है और 2025 में डॉन 3 अपने नये डॉन के साथ रिलीज होने की संभावना है।