Gadar 2 ने पांचवें दिन बॉक्स ऑफिस पर की सबसे ज्यादा कमाई, पार किया इतने करोड़ रुपए का आंकड़ा, OMG 2 का भी कलेक्शन रहा अच्छा

सनी देओल की गदर 2 ने पांचवें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर अपना गदर कायम रखा है, इस फिल्म ने पांचवें दिन भी अच्छी कमाई की है।

Gadar 2  and OMG 2 box office fifth day collection: ‘गदर 2’ का तूफान बॉक्स ऑफिस पर रूकने का नाम हीं नहीं ले रहा है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुआंधाड़ कमाई कर रही है। सनी देओल की इस फिल्म का पांचवें दिन यानि की 15 अगस्त को भी जलवा देखने को मिला, इस फिल्म ने भारत में पांचवें दिन 55 करोड़ रुपए की कमाई की है। इसके अलावा अक्षय कुमार की फिल्म ‘OMG 2’ ने भी भारत में  पांचवें दिन 18 करोड़ रुपए की कमाई की है। 

‘गदर 2’ ने पहले दिन पहले दिन 40 करोड़, दूसरे दिन 43 करोड़, तीसरे दिन 51 करोड़ रुपए, चौथे दिन 38 करोड़ और पांचवें दिन 55 करोड़ रुपए की कमाई की है, जोकि कुल बैठता है 229 करोड़ रुपए। इस फिल्म ने भारत में अबतक 229 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। वहीं अक्षय कुमार की ‘OMG 2’ ने इन पांच दिनों में कुल 73 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। ‘OMG 2’ अगले दो दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती हैं, वहीं सनी की ‘गदर 2’, 300 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर सकती है। दोनों ही फिल्में पहले हफ्ते काफी अच्छी कर ले जायेंगी और दूसरे हफ्ते भी कमाई कर सकती हैं। अब देखना होगा कि यह फिल्म दूसरे हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती हैं। 

बता दें कि, ‘गदर 2’ से सनी देओल ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 20 साल बाद जोरदार वापसी की है।’ गदर 2’ ने सनी देओल के स्टारडम की ताकत को एक बार फिर से दिखा दिया है। ‘गदर 2’ से सनी ही नहीं बल्कि डायरेक्टर अनिल शर्मा और उनके बेटे उत्कर्ष शर्मा का भी फायदा हुआ है। ‘गदर 2’ की सफलता के बाद उत्कर्ष को एक अलग स्टारडम मिला है। वहीं बात करें ‘OMG 2’ की, तो पांच लगातार फ्लॉप फिल्मों के बाद अक्षय की यह पहली हिट फिल्म है। अब देखना होगा कि यह फिल्म दूसरे हफ्ते के अंत में कितनी कमाई करती हैं। 

ये भी पढ़ें: Gadar 2 के हिट होने के बाद अब Sunny Deol  की इन फिल्म के बंद पड़े सीक्वल भी बन सकते हैं

Latest Posts

ये भी पढ़ें