Pradeep Pandey Chintu अब बनेंगे Shoorveer, यूपी की राजधानी लखनऊ में इस नई भोजपुरी फिल्म की शूटिंग हुई पूरी

भोजपुरी फ़िल्म जगत के युवा चार्मिंग स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू की भोजपुरी फिल्म शूरवीर के आख़िरी शेड्यूल की शूटिंग यूपी का राजधानी लखनऊ में पूरी हो गई है

Pradeep Pandey Shoorveer Film Shooting Update: उत्तर प्रदेश के किसी भी शहर में आप आज कल चले जाएं तो, हर बड़े शहर में आपको कुछ ना कुछ मनोरंजन का साधन मिल ही जाएंगा। आजकल उत्तर प्रदेश में भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग बहुत अधिक होने लगी है। शायद इसके पीछे निर्माता निर्देशकों को बेहतर कानून व्यवस्था का मिलना ही है, क्योंकि बिना बेहतर कानून व्यवस्था के कोई सुपरस्टार क्राउड के बीचों बीच खड़े होकर शूटिंग नहीं कर सकता। भोजपुरी फ़िल्म जगत की खूबसूरत अभिनेत्री यामिनी सिंह और प्रदीप पाण्डेय चिंटू लखनऊ में इसी बात को चरितार्थ कर रहे हैं।

इन दिनों लखनऊ में अभिनेता प्रदीप पाण्डेय चिंटू और यामिनी सिंह अभिनीत फ़िल्म शूरवीर की शूटिंग चल रही है। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रदीप पाण्डेय चिंटू, अभिनेत्री यामिनी सिंह के साथ आम जनता के बीच पहुंच गए। उन्हें ज़रा सा भी हिचक नहीं हुआ कि वो इस भीड़ में क्यों जा रहे हैं। जबकि वो भीड़ सिनेमा वाली ना होकर असल आम ज़िन्दगी जीने वाले आम लोग थे। इन लोगों के बीच फ़िल्म शूरवीर का गाना शूटिंग करते हुए चिंटू और यामिनी फैमिलियर होकर बिंदास शूटिंग करते रहे और भीड़ भी अपने बीच अपने सुपरस्टार को पाकर आनंदित होती रही। भोजपुरी फ़िल्म जगत के युवा चार्मिंग स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू की भोजपुरी फिल्म शूरवीर के आख़िरी शेड्यूल की शूटिंग का आज आख़िरी दिन है।

फ़िल्म शूरवीर में प्रदीप पांडेय चिंटू एक ऐसे शूरवीर का किरदार निभा रहे हैं जिसने ज़िन्दगी के हर उतार चढ़ाव को बेहद संज़ीदगी से जीने के साथ साथ हर मुश्किलों का सामना भी डटकर किया है। यामिनी सिंह के साथ प्रदीप पाण्डेय चिंटू की इस जोड़ी को लखनऊ में जनता का प्यार भी भरपूर मिल रहा है। इस शूरवीर के किरदार को निभाने के लिए प्रदीप पाण्डेय चिंटू ने अपनी मानसिक और शारीरिक फिटनेस को भी काफी इम्प्रूव किया है और शूरवीर के जैसा दिखने के लिए अपनी बॉडी पर अच्छा खासा मेहनत करके एक अलग ही कटिंग शेप दिया हुआ है जो दर्शकों को फ़िल्म रीलीजिंग के बाद स्पष्ट रूप से अनुभव होगा। फ़िल्म शूरवीर का फाइनल पैकअप आज हो जाएगा और फ़िल्म इसके बाद पोस्ट प्रोडक्शन में चली जायेगी।

निर्माता निर्देशक इस फ़िल्म को जल्द ही रिलीज करने के लिए जून जुलाई के बीच का समय देख रहे हैं या फिर आज़ादी के महोत्सव पर भी फ़िल्म को रिलीज किया जा सकता है। शिवराम फ़िल्म एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म शूरवीर के निर्माता शिवराम हैं, वहीं फ़िल्म के लेखक व निर्देशक आर. के. शुक्ला हैं। फिल्म शूरवीर का छायांकन विजय आर.पांडेय कर रहे हैं जबकि संगीत मधुकर आनंद और सावन कुमार ने तैयार किया है। फ़िल्म शूरवीर के कलाकारों में प्रदीप पांडेय चिंटू, यामिनी सिंह के अलावा संजय पांडे, एहसान खान, अमित तिवारी ,अयाज खान,परी सिंघानिया ,नीलम पांडेय, रमेश विश्वकर्मा साहब लालधारी,शिव बालक वर्मा, शुग्रीम कुमार,शुभम साहू आदि हैं।

ये भी पढ़े: फिल्म Mahadev Ka Gorakhpur में तिलिस्म और काले जादू की दुनिया को एक्सपोज करेंगे भोजपुरी अभिनेता Ravi Kishan, ट्रेलर रिलीज

ताज़ा ख़बरें