फिल्म Mahadev Ka Gorakhpur में तिलिस्म और काले जादू की दुनिया को एक्सपोज करेंगे भोजपुरी अभिनेता Ravi Kishan, ट्रेलर रिलीज

भोजपुरी मेगास्टार व सांसद रवि किशन अभिनीत भोजपुरी फ़िल्म महादेव का गोरखपुर का ट्रेलर आज रिलीज हुआ है

Ravi Kishan’s Mahadev Ka Gorakhpur Trailer Out: भोजपुरी मेगास्टार व सांसद रवि किशन अभिनीत भोजपुरी फ़िल्म महादेव का गोरखपुर का ट्रेलर आज रिलीज हुआ है।कहने को तो कई हज़ार फिल्में अब तक भोजपुरी में आईं और गईं लेकिन रवि किशन के इस फिल्म महादेव का गोरखपुर में, जो कहानी और उसका फिल्मांकन किया गया है, ऐसी फिल्म अब तक के भोजपुरी फिल्मों के इतिहास में कभी नहीं बनी है। इस फ़िल्म में भोजपुरी फ़िल्म जगत में फ़िल्म मेकिंग की परिभाषा बदलने की ताक़त है। इस फ़िल्म में भोजपुरी क्षेत्र के अंदर फैले तिलिस्म,काला जादू, कानून और महादेव के विस्तार का एक दूसरे से कनेक्शन, बखूबी चित्रित किया गया है।

अपराध और उसके निराकरण के इस प्रारूप को देखने के बाद आपको सहसा विश्वास ही नहीं होगा कि वाक़ई आप एक भोजपुरी फ़िल्म देख रहे हैं। इस फ़िल्म को देखने के बाद आप पूरी तरह से तिलिस्मी दुनिया में पहुंच जाएंगे और तब जानेंगे कि हमारे आसपास में क्या वाक़ई ऐसे ऐसे जादू टोने का साम्राज्य भी फैला हुआ है! रवि किशन की यह फ़िल्म भोजपुरी फ़िल्म जगत की दशा व दिशा बदलने वाली एक बड़ी ब्लॉकबस्टर फ़िल्म साबित होने जा रही है । ऐसा भी नहीं है कि इस फ़िल्म में सिर्फ कोरी कल्पनाओं का सहारा लेकर ताना बाना बुना गया है, बल्कि इस फ़िल्म में वही सब कुछ परोसा गया है जो वाक़ई में किसी ना किसी प्रारूप में हमारे समाज में रोज घटित हो रहा है लेकिन हम अपनी अज्ञानता वश इसको इंडोर्स नहीं कर पाते और इसे भगवान के ऊपर छोड़कर कर्म का दोष मानकर चुपचाप सह लेते हैं ।

यह फ़िल्म महादेव का गोरखपुर इस परिपाटी को तोड़ते हुए नजर आ रही है और इसके जरिये हमारे समाज में एक नई बहस के जन्म लेने के भरपूर आसार हैं और यह फ़िल्म वास्तव में उस काबिल है भी, कि इसको लेकर आम जन मानस में यह चर्चा हो। भोजपुरी फिल्मों में ऐसा एक्सपेरिमेंट तो रवि किशन ही कर सकते हैं और उन्होंने एक बार फिर से साबित किया है कि सिर्फ लव स्टोरी और सास बहू के पैटर्न पर आधारित रह कर आप बदलाव नहीं कर सकते हैं और उसके लिए आपको लीक से हटकर कुछ बेहतरीन निर्णय लेने पड़ेंगे ताकि मनोरंजन के उच्च स्तर को आप, अपनी जनता को सरल सुगम उनकी समझ में आने वाली भाषा में उपलब्ध करा सकें।

फ़िल्म महादेव का गोरखपुर अपने आप में एक बेहतरीन मनोरंजन का डोज है जो दर्शकों को हर समय बांध कर रखने में कामयाब होगी । रवि किशन की होम प्रोडक्शन रवि किशन प्रोडक्शन्स और वाया फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म महादेव का गोरखपुर के लेखक साई नारायण हैं। जिनकी लिखी फ़िल्म का निर्देशन दक्षिण भारतीय फिल्मों के मशहूर निर्देशक राजेश मोहनन ने किया है। सिनेपोलिस द्वारा देशभर में बड़े पैमाने पर रिलीज की जा रही इस फ़िल्म के सेटेलाईट राइट्स जी टीवी नेटवर्क ने पहले ही खरीद लिया है। भोजपुरी फिल्मों के इतिहास में यह सुनहरा अध्याय भी इस फ़िल्म के माध्यम से जुड़ने जा रहा है कि एक साथ फ़िल्म को देश विदेश में रिलीज किया जा रहा है।

ये भी पढ़े: भोजपुरी फिल्म निर्माता Nandlal R Pandey ने एक साथ 9 फिल्मों का किया मुहुरत, अप्रैल से शुरू होगी फिल्मों की शूटिंग

ताज़ा ख़बरें