Shah Rukh Khan ने जब Satya Fame J.D.Chakravarthy को किया था Prank Call, एक्टर के उड़ गए थे होश, जानिए पूरी कहानी

जेडी चक्रवर्ती के 54वेंं जन्मदिन के खास मौके पर लहरें रेट्रो आपके लिए एक्टर का एक फ्लैशबैक इंटरव्यू साझा कर रहा है। जिसमें जेडी ने अपने फिल्मी करियर पसंद नापसंद के बारे में खुलकर बातें की हैं

Satya Fame J D Chakravarthy Birthday: मशहूर फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा की ब्लॉकबस्टर फिल्म सत्या की रिलीज के 25 साल हो चुके हैं लेकिन लोगों के जेहन में इस फिल्म का हर एक किरदार अभी तक बसा हुआ है। फिर चाहे वो बीके म्हात्रे हो या फिर कल्लू मामा का, इन सारे किरदारों के बीच सत्या का किरदार काफी अहम है। जो फिल्म का लीड हीरो था। इस किरदार को जेडी चक्रवर्ती ने निभाया था। जेडी चक्रवर्ती के अलावा कई लोगों की यह पहली फिल्म थी। जिनमें सौरभ शुक्ला और अनुराग कश्यप भी शामिल थे। जिन्होने मिलकर इस फिल्म को लिखा था। निर्देशक राम गोपाल वर्मा पहले इसे एक एक्शन फिल्म के रूप में बनाना चाहते थे पर बाद में उन्होने अंडरवर्ल्ड को बेस मानकर इस फिल्म का निर्माण किया और फिल्म रिलीज के बाद ब्लॉकबस्टर साबित हुई।

फिल्म सत्या में लीड रोल निभाने वाले जेडी चक्रवर्ती का आज जन्मदिन है। जेडी आज अपना 54वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर लहरें रेट्रो आपसे जेडी के एक फ्लैशबैक इंटरव्यू का जिक्र करना चाहेगा। जो उन्होने सत्या के बाद लहरे रेट्रो को दिया था। वैसे जेडी का पूरा नाम नागुलापति श्रीनिवासा चक्रवर्ती है, पर फिल्मी दुनिया उन्हे जेडी चक्रवर्ती के नाम से जानती है। लहरें रेट्रो को दिए इस फ्लैकबैक इंटरव्यू में जेडी ने सत्या और राम गोपाल वर्मा के बारे में विस्तार से बातें की थी और ये भी कहा था कि उन्होने रामू के साथ बतौर सहायक निर्देशक अपने करियर की शुरूआत करनी चाही थी लेकिन सत्या में वो हीरो बन गए और बाकी का किस्सा सब जानते हैं। निर्देशन जेडी की आज भी पहली पसंद है लेकिन वो एक्टिंग से भी उतना ही लगाव रखते हैं।

लहरें को दिए इस खास इंटरव्यू में जेडी ने शाहरुख खान द्वारा किए गए एक प्रैंक कॉल की बात भी करते हैं। जिसमें शाहरुख ने जेडी की खिंचाई की थी और ये भी कहा था कि रामू ने उनको कास्ट करके गलत किया। सत्या का रोल वो करते तो वन टू का फोर कर देते। हालाकि बाद में ये पता चला कि किंग खान ने दरअसल जेडी की तारीफ करने के लिए फोन कॉल किया था। उस वक्त जेडी को थोड़ा बुरा भी लगा था पर बाद में वो शाहरुख खान से काफी इंप्रेस भी हुए थे। सत्या के बाद जेडी ने कई हिंदी फिल्में की पर सत्या जैसी फेम उन्हे किसी दूसरी फिल्मों की कामयाबी ने नहीं दिलाई।

सफलता और असफलता पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि यूं तो अमिताभ बच्चन की कई फिल्में फ्लाॉप हुई हैं। पर अमिताभ बच्चन कभी फ्लॉप नहीं हुए हैं। पुरानी फिल्मों के बारे में जिक्र करते हुए जेडी ने और क्या कुछ कहा, इसके लिए आप लहरें रेट्रो के यूट्यूब चैनल पर जाकर ये इंटरव्यू पूरा देख सकते हैं।

ये भी पढ़े: पुलिस के हाथों चढ़े Salman के घर पर गोली चलाने वाले अपराधी, 2 महीने से कर रहे थे फायरिंग की तैयारी!

ताज़ा ख़बरें