अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद के साथ थे Rishi Kapoor के संबंध, मदद के लिए बढ़ाया था हाथ, ऐसे हुई थी मुलाकात!

जब ऋषि कपूर ने इब्राहिम से मुलाकात की थी तो उनका नाम काफी सुर्खियों में रहा था क्योंकि इसके कुछ दिन बाद ही साल 1993 में मुंबई बम ब्लास्ट हो गया था।

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। ऋषि कपूर को गुजरे हुए करीब 4 साल हो गए लेकिन आज भी उनके किस्से, कहानी, उनकी फिल्में दर्शकों को लुभाती है। वही सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ ऋषि कपूर सुर्खियों में रहते हैं। आज यानी कि 4 साल पहले 30 अप्रैल के दिन ही लंबी बीमारी के बाद वह इस दुनिया को अलविदा कह गए थे। बता दे ऋषि कपूर बड़े अभिनेता थे जिसकी वजह से उनका उठना-बैठना बड़े लोगों में हुआ करता था। कहा जाता है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद के साथ भी उनके अच्छे रिश्ते थे। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

दाऊद ने की थी मेहमान नवाजी
दरअसल, शुरुआत से ही बॉलीवुड इंडस्ट्री और अंडरवर्ल्ड डॉन का खास रिश्ता रहा है। ऐसे कई कलाकार है जिन्होंने अंडरवर्ल्ड डॉन की वजह से अपने करियर को बीच में ही छोड़ दिया तो कई लोग अंडरवर्ल्ड डॉन के चक्कर में खुद को बर्बाद कर बैठे। कहते हैं कि जिस अंडरवर्ल्ड डॉन से लोग कांपते थे उसी से ऋषि कपूर के बहुत अच्छे संबंध थे। इतना ही नहीं बल्कि उसने ऋषि कपूर को अपने घर बुलाकर उनकी खातेदारी भी की थी। इसके बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में खूब बवाल भी देखने को मिला था। रिपोर्ट की माने तो ऋषि कपूर दाऊद इब्राहिम से मिलने के लिए उनके दुबई स्थित घर पहुंचे थे जहां पर उन्होंने ऋषि कपूर की मेहमान नवाजी की थी।

ऋषि ने बताया कैसे थे दाऊद?
वही ऋषि कपूर ने अपनी किताब खुल्लम-खुल्ला में इसका जिक्र भी किया था। उन्होंने दाऊद के बारे में लिखा था कि, “भाई ने मुझे और कुछ दोस्तों को उनके ​दुबई स्थित घर में चाय के​ लिए बुलाया था। दुबई कॉन्सर्ट के दौरान एक अजनबी व्यक्ति आया था और उसने ही हमें भाई का मैसेज दिया था।” जब ऋषि कपूर ने इब्राहिम से मुलाकात की थी तो उनका नाम काफी सुर्खियों में रहा था क्योंकि इसके कुछ दिन बाद ही साल 1993 में मुंबई बम ब्लास्ट हो गया था। हालांकि ऋषि कपूर ने कहा था कि वह केवल डॉन की जिंदगी जानना चाहते थे, दाऊद सिर्फ एक भगोड़ा था उसने कभी कोई खतरा पैदा नहीं किया।

कई मीडिया रिपोर्ट में यह भी लिखा गया कि उस दौरान दाऊद ने ऋषि की तरफ मदद का हाथ भी बढ़ाया था। डॉन ने कहा कि, ऋषि को पैसे की या अन्य कोई मदद की जरूरत हो तो उन्हें याद करें। यह भी कहा जाता है कि जब अभिनेता राज कपूर का निधन हुआ था तब दाऊद इब्राहिम ने अपना एक आदमी उनके अंतिम संस्कार में भी भेजा था।

ये भी पढ़ें: भगवान के लिए मेरे बेटे से दूर रहो.. आखिर क्यों संजय दत्त पर भड़क गए थे Rishi Kapoor?

ताज़ा ख़बरें