May में OTT पर लगेगा ‘फुल एंटरटेनमेंट’ का तड़का, HeeraMandi से Citadel तक रिलीज होगी ये शानदार फ़िल्में-सीरीज!

'मन्जुम्मेल बॉयज' यह एक मलयालम फिल्म है जो फरवरी में सिनेमाघर में रिलीज हुई थी और दर्शकों को खूब पसंद आई थी। अब यह फिल्म 5 मई 2024 को OTT प्लेटफार्म डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है।

मई के नए महीने की दस्तक के साथ-साथ नई वेब सीरीज और फिल्में भी दस्तक देने वाली है। वही OTT की दुनिया में तो हर हफ्ते और हर महीने कुछ नया देखने को मिल ही जाता है। अब मई के महीने में भी आपको OTT पर कुछ शानदार फिल्में और वेब सीरीज देखने को मिलने वाली है। तो चलिए जानते हैं मई की अपकमिंग वेब सीरीज और फिल्मों के बारे में…

हीरामंडी
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरा मंडी’ का। यह इस साल की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज है जिसका इंतजार फैंस काफी लंबे समय से कर रहे हैं। बता दें, हीरामंडी 1 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। इसमें आपको तवायफों की कहानी देखने को मिलने वाली है।

सिटाडेल
दूसरे नंबर पर पेश है वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु की सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’। यह सीरीज अमेरिकी जासूसी थ्रिलर सिटाडेल का इंडियन एडॉप्शन है। यह एक लव स्टोरी के साथ-साथ स्पाई एक्शन थ्रिलर सीरीज है जो मई के महीने में आने वाली है। इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

वीमेन ऑफ माय बिलियन
तीसरे नंबर पर है ‘वीमेन ऑफ माय बिलियन’ डॉक्यूमेंट्री जो 3 मई को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है। इस वेब सीरीज में आपको एक ऐसी महिला की कहानी दिखाई गई है जो कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल यात्रा करती है और यह कहानी बहुत ही दिलचस्प है।

शैतान
चौथे नंबर पर पेश है अजय देवगन और माधवन की फिल्म ‘शैतान’। बता दे यह फिल्म सिनेमाघर में काफी पसंद की गई थी। अब ऐसे में 3 मई को यह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे देगी। जी हां.. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे। फिल्म में काले जादू के जाल में फंसे एक परिवार की कहानी दिखाई गई है।

मन्जुम्मेल बॉयज
इसके बाद है ‘मन्जुम्मेल बॉयज’ यह एक मलयालम फिल्म है जो फरवरी में सिनेमाघर में रिलीज हुई थी और दर्शकों को खूब पसंद आई थी। अब यह फिल्म 5 मई 2024 को OTT प्लेटफार्म डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है। यह फिल्म हिंदी के साथ-साथ तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और तमिल भाषा में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें: वायलेंस, वायलेंस और सिर्फ वायलेंस.. OTT पर मौजूद इन साउथ फिल्मों में दिखता है जबरदस्त एक्शन और मारधाड़!

ताज़ा ख़बरें