UP Board 2021 Exam Dates: 24 अप्रैल से शुरू होंगी यूपी बोर्ड परीक्षाएं, परीक्षा में 56 लाख से अधिक स्टूडेंट होंगे शामिल

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री (UP Deputy CM) दिनेश शर्मा ने राज्य में बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा की है। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं इस बार 24 अप्रैल से शुरू होंगी।

UP Board 2021 Exam Dates: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) ने यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 (UP Board Exam 2021) का टाइम-टेबल जारी कर दिया है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री (UP Deputy CM) दिनेश शर्मा ने राज्य में बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा की है। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं इस बार 24 अप्रैल से शुरू होंगी। इस दौरान हाई स्कूल की परीक्षा 24 अप्रैल से 10 मई तक चलेगी तो वहीं इंटर मीडिएट की परीक्षाएं 24 अप्रैल से 12 मई तक आयोजित की जाएंगी।

आपको बताते चले यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा में इस बार 56,03,813 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। हाई स्कूल की परीक्षा में 29,94,312 और इंटर मीडिएट की परीक्षा में 26,09,501 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।

ये भी पढ़े: एनडीए सरकार में भारत बनेगा आत्मनिर्भर – रामदास आठवले

दो शिफ्ट में होंगी परीक्षाएं

हाई स्कूल में 16,74,022 छात्र और 13,20290 छात्राएं शामिल होंगे, तो वहीं इंटर की परीक्षा (UP Board 2021 Exam Dates) में 14,73,771 छात्र और 11,35,730 छात्राएं शामिल होंगे. हाई स्कूल की परीक्षा 12 कार्य दिवस और इंटरमीडिएट की 15 कार्य दिवस में खत्म होगी। बता दें कि सुबह 8 से 11.15 और दोपहर 2 से 5.15 की शिफ्ट में परीक्षा होगी। हाई स्कूल में प्रारंभिक हिंदी और इंटर मीडिएट में हिंदी व सामान्य हिंदी का पहला पेपर होगा।

यूपी बोर्ड एग्जाम 2021 के रिजल्ट्स की घोषणा कब होगी ?

वही दूसरी ओर यूपी बोर्ड एग्जाम 2021 के रिजल्ट्स की घोषणा कब होगी, इस बारे में भी फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।

ताज़ा ख़बरें