Bird Flu Updates: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुर्गों के व्यापार पर लगाई रोक

देश में बर्ड फ्लू (Bird Flu) को रोकने के लिए अब कई राज्य की सरकार ने मुर्गों के व्यापार पर रोक लगा दिया है। वही अब बर्ड फ्लू के संक्रमण को रोकने के लिए मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार ने बड़ा कदम उठाया है।

Bird Flu Updates in India: देश में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण अभी खत्म हुआ भी नहीं और अब नया एक और संक्रमण सामने आ रहा है। देश में बर्ड फ्लू (Bird Flu) को रोकने के लिए अब कई राज्य की सरकार ने मुर्गों के व्यापार पर रोक लगा दिया है। वही अब बर्ड फ्लू के संक्रमण को रोकने के लिए मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। राज्य सरकार ने सामित अवधि के लिए दक्षिण भारत के कुछ राज्यों से मुर्गों के व्यापार पर रोक लगा दी है। इसके अलावा मंदसौर में 15 दिनों के लिए मीट की दुकानों को बंद कर दिया गया है। मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने इंडिया टीवी को बताया कि मंदसौर के आसपास कुछ जगहों पर मरे हुए पक्षी मिले थे ऐसे में सावधानी के तौर पर 15 दिनों के लिए मंदसौर में मुर्गों के व्यापार पर रोक लगाई गई है।

बुधवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री (Chief Minister) शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने संबंधित मंत्रालयों और विभागों के साथ बैठक के बाद यह फैसला लिया है। बैठक में राज्य सरकार के मंत्री विश्वास सारंग समेत कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे। राज्यों में कुछ जगहों पर पक्षियों के मारे जाने की खबर आई है जिसके बाद सावधानी के तौर पर मुर्गों के व्यापार पर रोक लगाई गई है। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कहा कि दक्षिण भारत के कुछ राज्यों से सीमित अवधि के लिए मुर्गे आदि का व्यापार प्रतिबंधित रहेगा। यह अस्थाई रोक एहतियातन लगाई गई है।

ये भी पढ़े: भारत में 26 जनवरी को लॉन्च होगा ‘मेड इन इंडिया’ गेम FAU-G, देखें जबरजस्त ट्रेलर

Bird Flu Updates in India

राज्य सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक प्रदेश के तीन स्थान इंदौर, आगर मालवा और मंदसौर में कुछ कौवों की मृत्यु पश्चात सावधानी के तौर पर ये कदम उठाए गए हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जहां से पक्षियों की मृत्यु की जानकारी मिली है, सावधानी के तौर पर पोल्ट्री फार्म पर भी नजर रखी जाए।

मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने इंदौर रवाना होने के पूर्व निवास पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर राज्य में बर्ड फ्लू से बचाव, रोकथाम और नियंत्रण के प्रयासों की समीक्षा की। श्री चौहान ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में ऐसी समस्या नहीं है। एहतियातन आवश्यक कदम उठाए गए हैं।

मध्य प्रदेश के अलावा कर्नाटक में भी केरल से सटे बॉर्डर पर मुर्गों सहित अन्य सभी पक्षियों के ट्रांस्पोर्ट पर रोक लगाने का फैसला किया गया है। केरल में बर्ड फ्लू के मामलों में बढ़ोतरी हुई है उसकी वजह से कर्नाटक में यह निर्णय लिया गया है।

ताज़ा ख़बरें