Akshay Kelkar ने जीता Bigg Boss Marathi 4 का खिताब, चमचमाती ट्रॉफी के साथ मिली इतनी प्राइस मनी

ट्रॉफी के साथ अक्षय केलकर को 15.55 लाख रुपये मिले। प्रायोजकों की ओर से उन्हें सोने का कड़ा भी दिया गया है। इसके अलावा उन्हें घर का 'बेस्ट कैप्टन' भी घोषित किया गया है

Bigg Boss Marathi 4 Winner: टीवी का सबसे विवादित शो ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) लोगों के बीच काफी मशहूर है। बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले अभी एक महीने से ज्यादा दूर है। बिग बॉस 16 के विनर से पहले ‘बिग बॉस मराठी’ सीजन 4 के विनर का नाम सामने आ गया है। बिग बॉस मराठी को महेश मांजरेकर होस्ट कर रहे हैं। रविवार को शो के ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया। इस टीवी रियलिटी शो का खिताब टीवी अभिनेता अक्षय केलकर ने जीत लिया है। उन्हें चमचमाती ट्रॉफी के साथ अन्य अवॉर्ड भी मिले हैं। इस शो में राखी सावंत ने भी शिरकत की थी।

ट्रॉफी के साथ अक्षय केलकर को 15.55 लाख रुपये मिले। प्रायोजकों की ओर से उन्हें सोने का कड़ा भी दिया गया है। इसके अलावा उन्हें घर का ‘बेस्ट कैप्टन’ भी घोषित किया गया है और उन्हें 5 लाख रुपये अतिरिक्त दिए गए हैं। अपूर्वा नेमलेकर ने टॉप 2 फाइनलिस्ट में अपनी जगह बनाई और फर्स्ट रनर अप रहीं। किरण माने सेकेंड रनरअप रहीं। अमृता डोंगडे चौथे नंबर पर रहीं। जबकि राखी सावंत पांचवें स्थान पर रहीं। वह 9 लाख रुपये की रकम लेकर शो से बाहर हो गई हैं।

शो की शुरुआत से ही अक्षय केलकर को काफी स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट माना जा रहा था। शो में उन्हें ‘एंग्री यंग मैन’ के नाम से जाना जाता था। बिग बॉस मराठी का चौथा सीजन 3 महीने तक चला। इस दौरान अक्षय अपने विवादों और झगड़ों की वजह से सुर्खियों में रहे। शो के होस्ट महेश मांजरेकर ने सुपीरियरिटी कॉम्प्लेक्स को लेकर कई बार उनकी क्लास लगाई थी और कई बार उन्हें घर का ‘फेयर कंटेस्टेंट’ भी कहा गया है।

बता दें कि ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने बिग बॉस मराठी में वाइल्ड कार्ड के तौर पर घर में एंट्री की थी। फिनाले के बाद राखी ने मीडिया से बात करते हुए अपने अनुभव के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि यह एक शानदार अनुभव था। इसके साथ ही उन्होंने अपने सभी प्रशंसकों और महाराष्ट्र के लोगों का भी आभार व्यक्त किया, जिसके कारण वह टॉप 5 में जगह बनाने में सफल रहीं। 

ये भी पढ़े: इस वजह से पूरे कपड़े नहीं पहनती Uorfi Javed, वीडियो शेयर कर बताई सच्चाई 

ताज़ा ख़बरें