इस Actress के लिए निर्माता Saawan Kumar ने Rekha को कर दिया था Reject, जानिए कौन थी वो?

अभिनेत्री अनु अग्रवाल की जगह पहले फिल्म खलनायिका में निगेटिव किरदार करने का ऑफर रेखा को दिया गया था। रेखा इस फिल्म में बदलाव चाहती थी। इसलिए उन्हे ही बाहर कर दिया गया

Anu Aggarwal Unknown Facts: फिल्मों में काम मिलने से पहले अमूमन कलाकारों को एक स्क्रीन टेस्ट देना पड़ता है कि आप अमुक रोल में फिट बैठते हैं कि नहीं। ऐसा हर कलाकार के साथ हो ये जरूर नहीं होता। बड़े कलाकारों के साथ ऐसा हो ये जरूरी भी नहीं,क्योकि उन्हे ही ध्यान में रखकर फिल्में पहले लिखी जाती हैं। भविष्य में कुछ अनहोनी होने की स्थिति में इसका उल्टा भी हो जाता है। किसी की झोली में अचानक ही कोई फिल्म आ जाती है जैसा कि अनु के साथ भी हुआ। ये वाकया है फिल्म खलनायिका से जुड़ा हुआ। सावन कुमार की फिल्म खलनायिका से जुड़े इस किस्से को खुद एक्ट्रेस अनु अग्रवाल ने कुछ महीने पहले शेयर किया था।

अनु अग्रवाल की माने तो सावन कुमार पहले फिल्म खलनायिका की मेन लीड के लिए वो रेखा को साइन करना चाहते थे। रेखा को ये निगेटिव शेड का किरदार पसंद भी आया था लेकिन रेखा फिल्म के अंत को बदलना चाहती थी। सावन कुमार इसके लिए तैयार नहीं हुए और रेखा इस तरह इस फिल्म से बाहर हो गई। इसके बाद फिल्म खलनायकिा के निगेटिव रोल का ऑफर अनु अग्रवाल को मिल गया।

अनु अग्रवाल के इस निगेटिव लुक को लोगों ने पसंद तो किया पर फिल्म उतनी कामयाब नहीं हो पाई। खलनायिका को लेकर कई तरह के विवाद भी हुए। मसलन जब सावन कुमार जीतेंद्र, जया प्रदा और अनु अग्रवाल को लेकर खलनायिका बना रहे थे। करीब करीब उसी दौरान संजय दत्त स्टारर खलनायक फिल्म की शूटिंग भी सुभाष घई कर रहे थे। करीब एक ही विषय पर एक ही मिलते जुलते नाम से बन रही फिल्म और गाने को लेकर उस समय विवाद हुआ था।

1993 के जून महीने में खलनायक रिलीज हुई जो कामयाब रही जबकि इसके दो महीने बाद अगस्त महीने में रिलीज हुई खलनायिका परदे पर उतनी कमाल नहीं दिखा पाई। हालाकि अनु के रोल को कुछ हद तक दर्शकों ने पसंद किया था।

ये भी पढ़े: Golden Globe Awards 2023: Rajamouli की RRR का जलवा, ‘नाटू नाटू’ को मिला बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड

ताज़ा ख़बरें