Golden Globe Awards 2023: Rajamouli की RRR का जलवा, ‘नाटू नाटू’ को मिला बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड

80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में नाटू नाटू ने टेलर स्विफ्ट और रिहाना के गाने को पछाड़ ये अवॉर्ड अपने नाम किया है। यह भारत के लिए बड़े सम्मान की बात है। बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के अवॉर्ड मिला है। यह अवॉर्ड फिल्म के संगीतकार एमएम कीरवानी को यह अवॉर्ड दिया गया है

Golden Globe Awards 2023: मशहूर डायरेक्टर एसएस राजामौली (S S Rajamouli) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) ने भारत के साथ-साथ विदेशों में भी अपना जलवा दिखाया है वहीं अब इस फिल्म के गाने ‘नाटू नाटू’ (Natu Natu) को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के अवॉर्ड से नवाजा गया है। 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में नाटू नाटू ने टेलर स्विफ्ट और रिहाना के गाने को पछाड़ अवॉर्ड अपने नाम किया है। गाने के संगीतकार एमएम कीरवानी को यह अवॉर्ड दिया गया है। इस अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स में किया गया था। कोरोना महामारी के बाद इस साल यह अवॉर्ड फंक्शन बड़े पैमाने पर हुआ

राजामौली की ‘आरआरआर’ ने गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में दो श्रेणियों में नामांकन किया। फिल्म को सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म के लिए नामांकित किया गया था। इसी के साथ फिल्म के गाने नाटू नाटू ने बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में जगह बनाई और अवॉर्ड अपने नाम किया। हालाँकि विदेशी फिल्म कैटेगरी में आरआरआर को अवॉर्ड नहीं मिला और फिल्म ‘अर्जेंटीना 1985’ को यह अवॉर्ड मिला।

कैलिफोर्निया में आयोजित इस अवॉर्ड फंक्शन में हिस्सा लेने साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर राम चरण और डायरेक्टर एसएस राजामौली पहुँचे थे। राजामौली इंडियन ऑउटफिट में नजर आए तो रामचरण ऑल ब्लैक में नजर आए। वहीं जूनियर एनटीआर व्हाइट शर्ट और ब्लैक कोट और पैंट में नजर आए। इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इन सभी का लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

आरआरआर ने देश के साथ-साथ विदेशों में भी खूब नाम कमाया। यह फिल्म 25 मार्च 2020 को सिनेमाघरों में आई थी। फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर के अलावा अजय देवगन और आलिया भट्ट भी थे। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था।

ये भी पढ़े: Hrithik Roshan के जन्मदिन पर घर के बाहर फैन्स की जुटी भीड़, एक्टर ने दर्शको का किया शुक्रिया

ताज़ा ख़बरें