फिल्म Selfiee का ट्रेलर हुआ पोस्टपोन, जानिए किस दिन रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर

अक्षय कुमार और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म 'सेल्फी' के ट्रेलर को नई रिलीज डेट दे दी गई है। अब अगली तारीख को फिल्म का ट्रेलर आएगा

Selfiee Trailer Postponed: अक्षय कुमार-इमरान हाशमी स्टारर फिल्म सेल्फी का ट्रेलर आज रिलीज किया जाना था। लेकिन अब इसके ट्रेलर के रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया है।एक आधिकारिक सूत्र के अनुसार सेल्फी का ट्रेलर अब 22 जनवरी 2023 को दिन में 1:30 बजे रिलीज होगा। यह ट्रेलर डायेक्ट यूट्यूब पर रिलीज किया जायेगा। बता दें कि अक्षय कुमार और इमरान हाशमी पहली बार किसी फिल्मी में साथ नजर आ रहे हैं। हाल में सेल्फी का मोशन पोस्टर रिलीज हुआ था, जोकि काफी शानदार था। सेल्फी मलयालम फिल्म ड्राईविंग लाइसेंस की आधिकारिक हिंदी रीमेक है।

ओरिजिनल फिल्म में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन और सूरज वेंजरामूडु मुख्य किरदार में थे। केरल में ये फिल्म काफी बड़ी हिट रही थी।इस फिल्म में एक सुपरस्टार (हरिंद्रन (पृथ्वीराज सुकुमारन) और उसका फैन(सूरज वेंजरामूडु) की लगाव की कहानी को दिखाया गया है। यह फैन एक पुलिस वाला होता है। यह हरिंद्रन को अपना बहुत बड़ा आइडल मानता है। लेकिन मामला तब गड़बड़ हो जाता है जब सुपरस्टार हरिंद्रन का लाईसेंस कैंसिल कर दिया जाता है और यह अपने स्टार से दुश्मनी मोल ले लेता है। 

इस तरह की कहानी में अक्षय और इमरान को देखना काफी मजेदार होगा। दोनों की जुगलबंदी दर्शकों को काफी पंसद आयेगी। सेल्फी को गुड-न्यूज के डायरेक्टर के निर्देशक राज मेहता ने डायरेक्ट किया है। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन, अक्षय के कैप ऑफ गुड फिल्म्स और मैजिक फ्रेम्स द्वारा इस फिल्म को प्रोड्यूस किया गया है। ओरिजनल फिल्म के एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन में भी सेल्फी के निर्माताओं में से एक हैं।

अक्षय-इमरान की यह फिल्म 24 फरवरी 2023 को सीधे सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। अब देखना होगा कि दर्शकों को अक्षय-इमरान की जोड़ी कितनी पंसद आती है।  वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय आखिरी बार फिल्म रामसेतु में नजर आए थे। वे ‘सोरारई पोटरू’ की हिंदी रीमेक, ‘बड़े मियाँ छोटे मियाँ’ और ‘कैप्सूल गिल’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। वहीं इमरान हाशमी, सलमान खान के साथ टाईगर 3 में नजर आने वाले हैं।

ये भी पढ़े: Rajat Sharma की Aap Ki Adalat  में पहली बार नजर आएंगे Kartik Aaryan, जाने टीवी पर कब आयेगा यह एपिसोड

Latest Posts

ये भी पढ़ें