Parvin Dabas Opens Up On His Career: फिल्म अभिनेता परवीन डबास का हाल ही में एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए हैं। फिलहाल उनका इलाज मुंबई के एक अस्पताल में चल रहा है। जहां उनकी हालत में सुधार की खबर है। एक्टर की वाइफ प्रीति झंगियानी ने बताया कि परवीन का हालत में काफी सुधार है, उन्हे जल्द ही आईसीयू से निकाल लिया जाएगा। बात अगर परवीन की करें, तो बचपन से ही आईएफएस बनने का सपने देखने वाले परवीन ने 11 वी क्लास से अभिनय करना शुरू किया था। परवीन ने इस बात का खुलासा लहरें को दिए एक फ्लैशबैक इंटरव्यू में किया था। परवीन ने यहां बताया था कि जब उन्होने ये बात अपने माता पिता को बताई, तब वो हैरान रह गए थे।
Parvin Dabas ने आगे इसी बातचीत में बताया कि उन्हे कैसे खोसला का घोसला जैसी फिल्म में एक अलग सा रोल मिला था। जो अपनी प्रेमिका से भी अपनी बात कहने घबराता है। इस बारे में लहरें से बातचीत में परवीन ने कहा था कि वो अभिनेता अनुपम खेर को जानते थे और उनके ही बुलाने पर उन्हे इस फिल्म में ये रोल मिला था। खोसला का घोसला एक्टर आगे कहते हैं कि फिल्म में सीन जो उन्हे सबसे अच्छा लगता है। वो है बोमन ईरानी के यूरीन करने वाला सीन, परवीन के मुताबिक इस सीन को काफी नेचुरल तरीके से फिल्मांया गया था।
परवीन ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत दिल्लगी से की थी, उसके बाद उन्हे एक साउथ की फिल्म में लीड रोल मिला था और इसके बाद मीरा नार की मानसून वेडिंग से उन्हे पहचान मिली। फिर मैंने गांधी को नहीं मारा और खोसला का घोसला नहीं बेहतरीन फिल्मों का वो हिस्सा बने। परवीन आजकल एक्टिंग के अलावा प्रो पंजा लीग से भी जुड़े हुए हैं। जिसका अगला सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। परवीन ने इस इंटरव्यू में अपने फिल्मी करियर व खोसला का घोसला की मेकिंग के बारे में और क्या कुछ कहा, ये जानने के लिए देखते हैं, लहरें का ये लेटेस्ट पोडकास्ट, जिसे आप लहरें पोडकास्ट यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।
ये भी पढ़े: Khosla Ka Ghosla फेम एक्टर Parvin Dabas का हुआ एक्सीडेंट, गंभीर हालत में ICU में हैं भर्ती