Papa Kahte Hain फेम Mayuri Kango कभी Film Industry को Man’s Medium Industry कहा था, आज इंडस्ट्री से दूर जी रही हैं सफल जिंदगी

पापा कहते हैं जैसी फिल्म से शोहरत पाने वाली एक्ट्रेस मयूरी कांगो आप फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं। लहरें को दिए एक खास इंटरव्यू में मयूरी ने कभी बॉलीवुड को पुरूष प्रधान इंडस्ट्री कहा था

Mayuri Kango Exclusive Lehren Podcast: सईद अख्तर मिर्जा की नसीम और महेश भट्ट निर्देशित पापा कहते हैं से लोगों के दिलों में बसने वाली एक्ट्रेस मयूरी कांगो का चेहरा तो आपके जेहन में होगा ही। 90 के दशक की कई फिल्मों में एक्ट्रेस नजर आई थी, फिर अचानक मयूरी को मनहूस एक्ट्रेस कहकर कई फिल्मों से या तो निकाल दिया गया या फिर वो फिल्में डिब्बा बंद हो गई थी। पहले शोहरत और फिर पुरुष प्रधान इस इंडस्ट्री की राजनीति का शिकार हुई मयूरी कांगो ने फिल्म इंडस्ट्री ही छोड़ दी और गूगल में बड़े ओहदे पर काम करने लगी। हालाकि इस बीच उन्होने कई टीवी शोज भी किए।

Mayuri Kango से उसी दौरान लहरें ने खास बातचीत की थी। जिसमें एक्ट्रेस ने अपनी शुरूआती फिल्में और इस मायानगरी पर अपने विचार शेयर किए थे। मयूरी ने इस इंटरव्यू में कहा था कि वो उनके लाइफ का गोल फिल्में नहीं थी, लेकिन फिर भी मां की वजह से वो फिल्मों में आई। अब चूकि मयूरी का मां फिल्मों से जुड़ी थी। इसलिए एक दिन अचानक मयूरी को सईद अख्तर मिर्जा की फिल्म नसीम मिल गई। 1995 में रिलीज ये फिल्म खूब सराही गई और इसे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला था। मयूरी ने आगे कहा कि इसके बाद उन्हे महेश भट्ट ने देखा और अपनी फिल्म पापा कहते हैं की हीरोइन बना दिया।

पापा कहते हैं का एक गाना मयूरी का लोगों ने खूब पसंद किया था। जिसमें वो फिल्म के लीड हीरो जुगल हंसराज के साथ थी। जिसके बोल थे घर से निकलते ही, कुछ दूर चलते ही रस्ते में है उसका घर। मयूरी ने अपने इसी बातचीत में इस पुरुष प्रधान इंडस्ट्री पर भी टो टूक राय रखी और कहा कि ये बहुत अफसोस की बात है कि ये भारतीय फिल्म इंडस्ट्री पुरुष प्रधान इंडस्ट्री है। जहां इन्ही का बोलबाला है। ऐसे में एक हीरोइन कुछ नहीं कर सकती है। वो सिर्फ इनके छाए में फिल्में कर सकती है। लेकिन मयूरी ने कहा कि वो जब भी कोई फिल्म साइन करती हैं, तो हीरो का फेस देखकर नहीं साइन करती हैं, बल्कि वो फिल्म में एक्ट्रेस के रोल को देखकर साइन करती हैं।

पापा कहते हैं एक्ट्रेस के इंटरव्यू की कुछ झलकियां आप लहरें पोडकास्ट के इस नये एपिसोड में देख सकते हैं या फिर नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके भी देख सकते हैं। मयूरी अब गूगल इंडिया में अहम पद पर हैं और अपनी शानदार लाइफ जी रही हैं।

ये भी पढ़े: Vicky Vidya Ka Woh Wala Video के ट्रेलर में Mallika Sherawat और Shehnaaz Gill का चला जादू

Latest Posts

ये भी पढ़ें