Anu Aggarwal ने जब फिल्म खल-नायिका के एक सीन की शूटिंग के लिए Mehmood को मारा था थप्पड़, बोली आशिकी के बाद मेकर पैसे लेकर हाजिर रहते थे

90 के दशक में फिल्म आशिकी की जबरदस्त कामयाबी के बाद शोहरत की बुलंदी पर पहुंची अनु अग्रवाल ने लहरें से बातचीत के दौरान खल-नायिका की शूटिंग से जुड़े कुछ किस्से साझा किए हैं

Anu Aggarwal Exclusive Lehren Interview: फिल्म आशिकी से 90 के दशक में सिनेमा पटल पर छाने वाली एक्ट्रेस अनु अग्रवाल आज फिल्मों से दूर हैं। पर वो फिर से सशक्त रोल के साथ वापसी करना चाहती हैं। लहरें रेट्रो के साथ खास बातचीत में आशिकी गर्ल ने अपने छोटे से करियर से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया है। इसी बातचीत में एक्ट्रेस ने सावन कुमार टाक की फिल्म खल-नायिका से जुड़ा एक मजेदार किस्सा भी शेयर किया है। जब वो एक सीन की शूटिंग के दौरान मशहूर कॉमेडियन महमूद को थप्पड़ मार रही थी, तो काफी डरी हुई थी, लेकिन अपने आपको मजबूत करके उन्होने इस सीन की शूटिंग की थी।

Anu Aggarwal ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा कि एक सीन में वो बच्चे को दूध पिला रही होती हैं कि बाग में माली का काम कर रहे कॉमेडियन महमूद देख लेते हैं। ऐसे में अनु को उनका पोल खुलने का डर सता जाता है और वो महमूद को धमकाती भी हैं और थप्पड़ भी मारती हैं। अनु बताती हैं कि इस सीन की शूटिंग के लिए उन्हे काफी प्रीपेयर होना पड़ा था, क्योंकि महमूद जी उस वक्त उनके ग्रैंड फादर जैसे थे और उन्हे दीदी जी कहकर बुलाते थे। ऐसे में उन्होने अपने दिल पर पत्थर रखकर थप्पड़ मारने के सीन की शूटिंग की थी। इस थप्पड़ सीन की शूटिंग के वक्त महमूद भी इमोशनल हो गए थे। जानते हैं खुद अनु अग्रवाल से ही कि आगे क्या हुआ था।

अपने इसी इंटरव्यू में अनु आगे बात करते हुए बताती हैं कि आशिकी की कामयाबी के बाद उनकी लाइफ काफी बदल गई थी। हर तरफ उनको फैन्स से दो चार होना पड़ रहा था और फिल्म इंडस्ट्री में तो फिल्म मेकर उनके पास पैसे लेकर तैयार रहते थे और कहते थे कि पैसे तैयार हैं मेरी फिल्म साइन कर लो, लेकिन शॉकिंग ये था कि किसी के पास स्क्रिप्ट नहीं होती थी। अनु आगे कहती हैं कि इसलिए उन्होने बगैर स्क्रिप्ट के फिल्में साइन नहीं की। उन्होने वहीं फिल्म साइन किया जिसकी स्क्रिप्ट रेडी थी। इनमें राकेश रोशन की किंग अंकल और सावन की खल-नायिका भी शामिल है।

अनु को इस बात का कोई गम नहीं है कि आशिकी के बाद उन्हे वैसी कामयाबी नहीं मिली। अनु इस बारे में कहती हैं कि भले ही उन्हे आशिकी जैसी कामयाबी नहीं मिली, लेकिन उन्होने अपने छोटे से करियर के दौरान दो भी फिल्में की। उनमें किरदारों की विविधता थी। उन्हे स्क्रीन पर एक्टिंग करने का स्पेस मिला और इससे वो काफी खुश हैं और अब वो इसी तरह की भूमिकाओं के जरिए वापसी भी करना चाहती हैं। अनु अग्रवाल के सात इस पूरे इंटरव्यू को आप लहरें रेट्रो पर देख सकते हैं।

https://dai.ly/x94xfyq

ये भी पढ़े: Stree 2: Shraddha Kapoor से एक यूजर ने मांगा आधार कार्ड का फोटो, तो एक्ट्रेस बोली इतना सुंदर है कि बर्दाश्त नहीं कर पाओगे

Latest Posts

ये भी पढ़ें