Sushant Death Case: मुंबई में भारी बारिश के चलते रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर टली सुनवाई

बॉलीवुड दिवदंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद कई खुलासे हो रहे हैं। सुशांत केस में ड्रग एंगल जुड़ने के बाद आएदिन एक नया नाम ड्रग एंगल से जुड़ता जा रहा हैं।

Rhea Chakraborty’s Bail Plea Deferred Hearing: बॉलीवुड दिवदंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद कई खुलासे हो रहे हैं। सुशांत केस में ड्रग एंगल जुड़ने के बाद आएदिन एक नया नाम ड्रग एंगल से जुड़ता जा रहा हैं। ड्रग्स मामलें में सुशांत की गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) एनसीबी (NCB) के हिरासत में हैं। रिया चक्रवर्ती की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) 14 दिन की बढ़ा दी गई है। रिया चक्रवर्ती को अब 6 अक्टूबर तक भायखला जेल (Byculla Jail) में रहना होगा। आज भारी बारिश के चलते रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर सुनवाई टल गई है। भारी बारिश की वजह से बॉम्बे हाईकोर्ट की आज छुट्टी कर दी गई है।

एनसीबी ने इस केस में अब तक रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शौविक चक्रवर्ती (Showik Chakraborty) सहित 15 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। अपनी जांच के तहत, NCB ने ड्रग्स सप्लाई नेटवर्क का पता लगाने के लिए मुंबई और गोवा के कई स्थानों पर छापे मारे थे। वहीं इस हफ्ते सारा अली खान (Sara Ali Khan), श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और रकुल प्रीत सिंह (Rakulpreet Singh) को एनसीबी समन भेजेगा। ड्रग्स केस में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और दीया मिर्जा (Dia Mirza) का नाम भी सामने आया है, दीया ने बयान जारी करके खबरों का खंडन किया है।

View this post on Instagram

I really miss shooting ! Ok bye ? #rheality

A post shared by Rhea Chakraborty (@rhea_chakraborty) on

Rhea Chakraborty’s Bail Plea Deferred Hearing

बता दें जया साहा की रिया चक्रवर्ती के साथ चैट सामने आने के बाद से ड्रग्स के बारे में खुलासा हुआ था। इस चैट में वह खुलकर ड्रग्स की बात कर रही थीं। इसके बाद ही जया को एनसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया। जया साहा टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी क्वान की इंप्लॉयी हैं जो सुशांत सहित कई बड़े स्टार्स का काम देखती है।

ये भी पढ़े: Drug Connection में चैट सामने आने के बाद एनसीबी के निशाने पर आयीं दीपिका पादुकोण, क्वान कंपनी के CEO ध्रुव को भेजा गया नोटिस

जया साह (jaya Saha) की चैट से और भी खुलासे होने की संभावना है। जानकारी के मुताबिक क्वान (Kwan) कंपनी के सीईओ ध्रुव (Dhruv) को एनसीबी ने समन भेजा है।

ताज़ा ख़बरें