Drug Connection में चैट सामने आने के बाद एनसीबी के निशाने पर आयीं दीपिका पादुकोण, क्वान कंपनी के CEO ध्रुव को भेजा गया नोटिस

सुशांत केस (Sushant Case) की जाँच में बॉलीवुड ड्रग्स मामले में आए दिन बड़े बड़े खुलासे हो रहे हैं। जब से रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की चैट सामने आई उसी दिन से एनसीबी (NCB) ने जांच तेज कर दी।

NCB Notice to Kwan Director Dhruv: सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Case) की जाँच में बॉलीवुड ड्रग्स मामले में आए दिन बड़े बड़े खुलासे हो रहे हैं। जब से रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की चैट सामने आई उसी दिन से एनसीबी (NCB) ने जांच तेज कर दी। एनसीबी की जांच में अब बॉलीवुड के कई बड़े नाम भी सामने आए हैं। सारा अली खान (Sara Ali Kha), रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh), श्रद्धा कपूर (Shraddha kapoor) के बाद अब दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का नाम भी सामने आया है।

जया साह (jaya Saha) की चैट से और भी खुलासे होने की संभावना है। ताजा जानकारी के मुताबिक क्वान (Kwan) कंपनी के सीईओ ध्रुव (Dhruv) को एनसीबी ने समन भेजा है। एनसीबी ध्रुव से मंगलवार यानी आज पूछताछ की जा सकती है।

ये भी पढ़े: Bollywood In Drug Connection: ड्रग कनेक्शन से जुड़ा दीपिका पादुकोण का नाम, एक्ट्रेस की चैट से इस बात का हुआ खुलासा

View this post on Instagram

#happysunday

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

NCB Notice to Kwan Director Dhruv

इस चैट खुलासे में नम्रता शिरोडकर का नाम भी सामने आ रहा है। ड्रग्स के बारे में एक एक्ट्रेस पूछ रही है जिसका नम्बर N के नाम से दिखा रहा है। इस N नाम को एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर से जोड़ कर देखा जा रहा है। इसमें लिखा है कि तुमने मुझे प्रॉमिस किया था की मुझे अच्छा MD बॉम्बे में दोगी और हम साथ मे पार्टी करेंगे। फिर एक्ट्रेस ने कहा मुझे सच में एक ब्रेक की जरूरत है। जया की तरफ से कहा गया कि तुम मुझे एक पैडलर बना रही हो। फिर भी तुम्हारी विश मेरे लिए कमांड है।

एनसीबी को जो चैट मिली है उसमें D और K नाम से बातचीत सामने आई है। ये व्हाट्सएप चैट अक्टूबर 2017 में किए गए हैं। चैट में दीपिका ‘K’ से “माल” मांग रही हैं। इसके लिए K ने उत्तर दिया कि उसके पास यह है, लेकिन घर। आगे ‘K’ का कहना है कि वह ‘अमित’ से यह पूछ सकती है कि क्या वह चाहती है, जैसे कि “वह ले जा रही है”। जिसके बाद दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश को एनसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया। करिश्मा प्रकाश जया साह की सहायक हैं।

बता दे, NCB ने अब तक मुंबई से ड्रग्स मामलें में 15 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी हैं। एनसीबी बहुत ही बारीकी से जांच-पड़ताल में जुटी हैं।

ताज़ा ख़बरें