Pathaan ने रिलीज से पहले तोड़ दिया इन फिल्मों का रिकॉर्ड, लिस्ट में RRR भी शामिल

शाहरुख खान की फिल्म पठान ने एडवांस बुकिंग में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए है। शाहरुख खान 4 साल बाद बड़े परदे पर वापसी कर रहे है। फिल्म के गाने विवादों में रहने के बाद सुपर हिट हुए

Pathaan Pre-Booking: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), जॉन अब्राहम (John Abraham) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। ‘बॉयकॉट ट्रेंड’ के बावजूद फिल्म को जोरदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। फैंस अपने पसंदीदा स्टार को बड़े परदे पर देखने के लिए बेताब है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग के कई रिकॉर्ड दिए है। हालांकि यह फिल्म साउथ की इन फिल्मों का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई। शाहरुख खान की कमबैक फिल्म पठान को लेकर फैन्स का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। फिल्म ओपनिंग डे पर ताबड़तोड़ कमाई कर सकती है।

पठान ने एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पठान ने करीब 4.19 लाख टिकट बिक चुकी है। फिल्म ने वॉर, ठग्स ऑफ हिंदोस्तान, ब्रह्मास्त्र, दृश्यम 2 की एडवांस बुकिंग के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिए है। वॉर की 4.10 लाख टिकट बिके थे। ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की 3.46 टिकट बिके थे। वहीं दृश्यम 2, आरआरआर भूल भुलैया 2, लाल सिंह चड्ढा और विक्रम विधा के लिए 1.16 लाख, 1.05 लाख, 1.03 लाख, 63 हजार और 60 हजार टिकट बिके थे।

शाहरुख खान की पठान ने आरआरआर के रिकॉर्ड तोड़ दिया है। लेकिन ‘बाहुबली 2’ और ‘केजीएफ 2’ का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई। पठान का क्रेज देखकर फिल्म की दमदार ओपनिंग और टिकटों की बिक्री में और इजाफा होने की उम्मीद की जा रही है। फिल्म पठान और फिल्म का गाना बेशर्म रंग काफी विवादों में रहा था, फिर भी फिल्म को काफी तगड़ा रिस्पॉन्स मिल रहा है। रिलीज से पहले ही फिल्म ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, पठान ने एडवांस बुकिंग से 20 करोड़ रुपए कमाए हैं।

पठान की डिमांड को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म ओपनिंग डे पर 45 करोड़ रुपये से ज्यादा की ओपनिंग ले सकती है। करीब 5 साल बाद शाहरुख खान सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं। पठान का बजट 250 करोड़ रुपये है। फिल्म 25 जनवरी को 10 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज होगी। इसके साथ ही फिल्म विदेशों में भी रिलीज होगी। फिल्म में शाहरुख खान, जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण और डिंपल कपाड़िया मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है।

ये भी पढ़े: Netflix पर Sidharth Malhotra  की Mission Majnu भारत और पाकिस्तान में बनी नंबर वन फिल्म

ताज़ा ख़बरें