Heartbreaking: नसीरुद्दीन शाह 71 साल की उम्र में इस गंभीर बीमारी से हुए ग्रसित, बताया अपना दर्द

नसीरुद्दीन शाह ने खुलासा किया है कि 71 वर्ष की उम्र में वो एक बीमारी का ग्रस्त हो गए हैं जिसका नाम ओनोमैटोमेनिया है।

Naseeruddin Shah Suffering From Onomatomania: बॉलीवुड फिल्मों के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) इंडस्ट्री के वो कलाकार हैं जिनके हर कैरेक्टर को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता है। उनकी 15 मिनिट की भी स्क्रीन प्रजेंस फिल्म में अलग जान डाल देती है। एक जमाना था जब अभिनेता की फिल्मों को लिए उनके चाहने वाले पागल रहते थे। अभिनेता को एक्टिंग का चलता फिरता स्कूल माना जाता है। बता दे नसीरुद्दीन शाह निजी जिंदगी में बेहद मुखर और हर मुद्दों पर बात करने वाले शख्स हैं। अपनी जिंदगी के बारे में भी वो हमेशा हर बात खुलकर शेयर करते हैं। अब नसीरउद्दीन शाह ने अपनी सेहत से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है। दरअसल अभिनेता एक गंभीर बीमारी से ग्रसित हो गए है।

नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah Instagram) ने खुलासा किया है कि 71 वर्ष की उम्र में वो एक बीमारी का ग्रस्त हो गए हैं जिसका नाम ओनोमैटोमेनिया (Onomatomania) है। यह एक ऐसी बीमारी है जिसमें चाहकर भी वो सुकून से नहीं रह पाते हैं। यह एक ऐसी मेडिकल स्थिति है जिसमें शख्स बिना किसी वजह से कोई शब्द, वाक्य, कविता या भाषण को दोहराता रहता है। उन्होंने कहा कि वो खुद भी जब सोते हैं तब भी इस स्थिति में होते हैं।

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान नसीरुद्दीन शाह ने चलचित्र टाक्स के साथ बातचीत में कहा, ‘मैं ओनोमैटोमेनिया नामक बीमारी से ग्रसित हूं। मैं मजाक नहीं कर रहा। यह एक मेडिकल कंडिशन है। डिक्शनरी में आप इसे खोज सकते हैं.’ बीमारी के लक्षण के बार में नसीरुद्दीन शाह ने कहा, ‘इस बीमारी में आप किसी।शब्द, वाक्य, कविता या भाषण को दोहराते रहते हैं। इसकी कोई वजह नहीं होती। बस आपको यह सुनना पसंद होता है ;मैं इसे हर समय करता हूं इसलिए मैं कभी भी आराम से नहीं रहता। जब मैं सो रहा होता हूं तब भी इस स्थिति में होता हु क्योंकि यह मुझे पसंद है.’

हाल में ही नसीरउद्दीन शाह, शाहिद कपूर की बहन सना कपूर की शादी में भी देखा गया था। नसीरउद्दीन शाह अपनी पत्नी रत्ना पाठक शाह के साथ नजर आए थे। आपको बता दें कि सना कपूर की मां सुप्रिया पाठक रत्ना पाठक की बहन हैं।

वर्कफ्रंट की बात करे तो नसीरुद्दीन शाह पिछले दिनों शकुन बत्रा की फिल्म ‘गहराइयां’ में नजर आए थे। फिल्म में उन्होंने दीपिका पादुकोण के पिता की भूमिका निभाई थी। आपको बता दे उनके किरदार को फिल्म में काफी पसंद भी किया गया। इसके अलावा हाल ही में वो वेब सीरिज ‘कौन बनेगा शिखरवती’ में भी नजर आए थे। मालूम हो इससे पहले भी अभिनेता ‘बंदिश बैंडिट्स’ में भी नजर आ चुके हैं। इसमें भी उन्हें काफी पसंद किया गया था।

ये भी पढ़ें: Shocking: कुणाल खेमू के साथ एक शक्श ने बीच रास्तें पर पत्नी सोहा और बेटी के सामने की गालीगलौज

ताज़ा ख़बरें