Nora Fatehi का डांस देख फैंस हुए दीवाने, यहां देखे वीडियो

नोरा फतेही ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म मडगांव एक्सप्रेस की शूटिंग पूरी की है। अब एक्ट्रेस ने अपना एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे है

Nora Fatehi Dance Video: नोरा फतेही (Nora Fatehi) सोशल मीडिया पर अपने लेटेस्ट प्रोजेक्ट, फोटो और वीडियो शेयर करती रहती है। अब एक्ट्रेस ने अपना एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में नोरा ने थाई हाई सिमरी ड्रेस पहनी हुई है। वीडियो में नोरा डांस कर रही है और पोज भी दे रही है। एक्ट्रेस का वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है। कुछ ही घंटों में वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके है 2000 से ज्यादा कमेंट भी आ चुके है। इस वीडियो को फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी काफी पसंद कर रहे है।

नोरा फतेही का नया वीडियो देख फैंस उनकी तारीफ कर रहे है और इनकी खूबसूरती की बातें भी करने लगे है। इस वीडियो पर कई मजेदार कमेंट भी आ रहे है। एक यूजर ने लिखा, ‘लगता है तुम्हारे चक्कर में कुंवारे ही रह जाएंगे।’ अन्य यूजर ने लिखा, ‘सेक्सी बम, फट न जाए।’ नोरा इससे पहले भी कई हॉट और बोल्ड वीडियो शेयर कर चुकी है। जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है। नोरा ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग पूरी की है।

उन्होंने बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्मों में आइटम नंबर किए है। इसके अलावा उन्होंने कई फिल्मों में छोटे-छोटे रोल भी किए है। अजय देवगन की फिल्म भुज में नोरा के किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इस फिल्म में अभिनेत्री ने एक छोटी सी भूमिका निभाई थी। दर्शक नोरा को बड़े पर्दे पर मुख्य भूमिका में देखना चाहते है। और एक्ट्रेस का भी यही सपना है। नोरा ने हाल ही में दुबई में अपने करीबी दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन मनाया। जिसकी कई तस्वीरें और वीडियो एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

नोरा फतेही ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ की शूटिंग पूरी की है। इस बात की जानकारी कुणाल खेमू और फरहान अख्तर ने दी है। नोरा इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस का किरदार निभा रही है। फिल्म की शूटिंग पूरी करने के लिए एक साल का समय लगा। इस फिल्म में प्रतीक गांधी, दिव्येंदु शर्मा, रेमो डिसूजा नजर आने वाले है। फिल्म का निर्देशन कुणाल खेमू ने किया है। इस फिल्म से वह डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखने वाले है।

ये भी पढ़े: Hindi Cinema के शोमैन Raj Kapoor की चेंबूर से मिट रही हैं यादें, पहले RK स्टूडियो और अब बंगला भी बिक गया

Latest Posts

ये भी पढ़ें