Azad Singh: खेसारी – पवन के खास गीतकार आज़ाद सिंह बने सिंगर और एक्टर, पहला गाना ‘का हाल बा’ से करेंगे बड़ा धमाका

भोजपुरी के जाने-माने गीतकार आज़ाद सिंह ने अब गायकी और अभिनय भी करना शुरू कर दिया है। उनका पहला गाना 'का हाल बा' जल्द रिलीज़ होने जा रहा है

Lyrics Writer Azad Singh New Song: भोजपुरी के दबंग स्टार खेसारीलाल यादव, पवन सिंह, निरहुआ, रवि किशन, अरविंद अकेला कल्लू समर सिंह व प्रियंका सिंह जैसे स्टार गायको को अपनी कलम से सुपरहिट गाना देने वाले गीतकार आज़ाद सिंह पहली बार दर्शको के मनोरंजन के लिए गायक के रूप में आ रहे हैं। वे निर्माता/निर्देशक योगेश राज मिश्रा के IFA म्यूजिक वर्ल्ड के साथ भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक धमाकेदार गाना लेकर आने को तैयार हैं, जिसका टाइटल है – का हाल बा।

यह गाना 8 जनवरी को रिलीज होगा। इस गाने में आजाद सिंह पहली बार सिंगिंग और एक्टिंग करते नज़र आएंगे। आपको बता दें कि IFA म्यूजिक वर्ल्ड के जरिये आजाद सिंह और योगेश राज मिश्रा का अथक प्रयास रहा है कि दर्शकों के सामने कुछ ऐसे कंटेंट लाये जाएं, जिनसे भोजपुरी इंडस्ट्री के मान सम्मान की वृद्धि हो l

आज़ाद सिंह ने इस बारे में कहा कि वैसे तो बहुत सारे निर्देशक अच्छा काम कर रहे हैं। लेकिन योगेश राज मिश्रा का काम करने का कुछ अलग अंदाज है वह हमेशा कुछ ना कुछ नया ही ढूंढते रहते हैं और नया ही लोगों के सामने लाते रहे हैं। मैं खेसारी लाल यादव भैया के साथ बहुत पहले से रहा हूं परंतु उनके लुक और उनके सिनेमा का अंदाज जो बदला है वह मैंने पहली बार दबंग सरकार फिल्म में ही देखा है तब से मैं निर्देशक योगेश राज मिश्रा का फैन हो गया हूं l

आज़ाद सिंह योगेश मिश्रा के बारे में बताते है ”वे रहने वाले तो यूपी के हैं लेकिन भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं। पहली ही फ़िल्म दबंग सरकार के जरिये उन्होंने खेसारीलाल यादव को एक नया रूप दिया, जो अभी तक सब लोगों को पसन्द आ रहा है। एक दिन ऐसे ही स्टूडियो में कुछ गानों की मैडम ही दे रहा था और अचानक उन्होंने मेरी डमी सुना और मेरी डमी सुनते ही उन्होंने मुझे कहा कि तुम्हारी आवाज बहुत अच्छी है। क्यों न हम इस पर काम करें। और उसी दिन उन्होंने ठान लिया और हमारे अंदर गायक का कॉन्फिडेंस भर दिया और मेरा सपना सच कर दिया।”

ये भी पढ़े: Bhojpuri New Movie: दीवाना बन 12 हसीनाओ से इश्क़ फरमाएँगे एक्टर प्रेम सिंह, जानिए क्या है पूरा मामला


Latest Posts

ये भी पढ़ें