Akshara Singh: बादशाह के साथ ‘पानी-पानी’ सॉन्ग के बाद अक्षरा सिंह के हाथ लगे कई बड़े प्रोजेक्ट्स, सोशल मीडिया पोस्ट से हुआ खुलासा!

भोजपुरी फिल्मो के खूबसूरत अदाकारा अक्षरा सिंह जल्द कई बड़े प्रोजेक्ट्स करती नजर आएगी। रैपर बादशाह के साथ सॉन्ग के बाद अब और कई प्रोजेक्ट्स की शुरुवात अक्षरा ने की है

Akshara Singh Upcoming Projects: बॉलीवुड रैपर बादशाह के चार्ट बस्टर गाना पानी पानी के भोजपुरी संस्करण में धूम मचाने के बाद स्टनिंग अक्षरा सिंह अब मशहूर म्यूजिक कम्पनी टिप्स और सारेगामा म्यूजिक के लिए एलबम करने वाली है। अक्षरा सिंह अब अपने कई नये और बड़े प्रोजेक्ट्स में लग गई है। जिसके लिए उन्होंने अभी से तैयारी भी शुरू कर दी है। अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये अक्षरा अक्सर ही कुछ-न कुछ हिंट जरूर दे देती है। अक्षरा सिंह अपने फैंस को जल्द बड़ा सरप्राइज दे सकती है।

ये हम इस लिए कह रहे हैं कि अक्षरा सिंह ने अपना इंस्टाग्राम एकाउंट से टिप्स के ऑनर गिरीश कुमार और सारेगामा म्यूजिक के सीएमडी विक्रम मेहरा के साथ वाली फ़ोटो पोस्ट की है और यह अब तेजी से वायरल भी हो रही है।

अक्षरा की इस मुलाकात को जानकर मानते हैं कि जल्द ही वे इस बैनर में काम करती नज़र आएंगी। वहीं, अक्षरा ने इस मुलाकात को लेकर खुशी जाहिर की है, जो इस बात का संकेत भी है कि अक्षरा सिंह की यह मुलाकात बेहद खास रही है। वैसे आपको बता दें कि अक्षरा का बीता साल भी बेहद शानदार रहा है, तो साल 2022 की शुरुआत भी धमाकेदार हुई है। अक्षरा भोजपुरी की एक मात्र ऐसी अभिनेत्री और सिंगर हैं, जो भोजपुरी का प्रतिनिधित्व हर जगह करती नज़र आती हैं।

ऐसे में टिप्स के ऑनर रमेश तूरानी और सारेगामा म्यूजिक के सीएमडी विक्रम मेहरा से मुलाकात यह बताता भी है कि अक्षरा का कद आये दिन और बढ़ रहा है और उनकी फैन फॉलोइंग अब भोजपुरी से आगे निकल कर बॉलीवुड तक जा पहुंची है। बहरहाल अब देखना यह होगा कि अक्षरा आने वाले दिनों में टिप्स और सारेगामा के किस प्रोजेक्ट में नज़र आती हैं। इसके लिए बस थोड़ा इंतज़ार करना होगा।

ये भी पढ़े: Dinesh Lal Yadav: पैरों में घुंघरू और महिलाओ के कपड़े पहने निरहुआ आये नजर, लोगो ने लिए खूब मजे!

Latest Posts

ये भी पढ़ें