अपने बेबाक अंदाज और दिलकश अदाओं से लाखों लोगों का दिल जीतने वाली मशहूर एक्ट्रेस जीनत अमान ने इंडस्ट्री में लंबे समय तक राज किया है। आज भले ही अभिनेत्री फिल्मों में नजर नहीं आती हो लेकिन उनका क्रेज अभी भी कम नहीं हुआ है। हालांकि एक वक्त ऐसा था जब वह जाने-माने अभिनेता राजेश खन्ना से खूब डरती थी। उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया था।
इन फिल्मों में दिखी काका संग जोड़ी
बता दें, राजेश खन्ना और जीनत अमान ने एक साथ कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। इन दोनों को ‘छैला बाबू’, ‘जानवर’, ‘आशिक हूं बहारों का’, ‘अजनबी’ जैसी फिल्मों में देखा गया और दोनों की जोड़ी को भी खूब पसंद किया गया। जीनत ने पहली बार ‘अजनबी’ फिल्म में राजेश खन्ना के साथ काम किया था। इस दौरान वह काफी घबराई हुई थी और उनके सामने जाने से भी डर रही थी।
एक इंटरव्यू में जीनत ने कहा कि, “मुझे आज भी याद है, जब मैंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था, उस वक्त राजेश खन्ना एक सुपरस्टार थे। मैं उनके आने से पहले ही अपनी सारी लाइनें याद कर लिया करती थी, क्योंकि मैं उनके सामने एक भी गलती नहीं करना चाहती थीं। मैं उनसे बहुत डरती थीं। लेकिन क्या मैंने उन्हें देखा? बिल्कुल नहीं। मैं उनके पास गई और मैंने परफॉर्म किया। लेकिन जब वापस गई तो सोचती थी कि ‘वाह। मैंने अभी-अभी एक सुपरस्टार के साथ शॉट दिया है।”
इस फिल्म से बनी सुपरस्टार
बता दे यूं तो जीनत अमान ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया, लेकिन साल 1978 में रिलीज हुई फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ से उन्हें इतनी सफलता हासिल हुई कि आज भी लोग उन्हें इसी फिल्म के लिए जानते हैं। वर्तमान में जीनत अमान 72 साल की हो चुकी है लेकिन उनका ग्लैमरस अंदाज अभी भी कम नहीं हुआ है। आज भी वह नई एक्ट्रेस को टक्कर देती नजर आती है।
पिछले दिनों उन्होंने एक फोटो शूट करवाया था जो काफी लाइमलाइट में रहा था। इस दौरान उनका लुक काफी ग्लैमर दिखा था और उन्होंने कई अभिनेत्री की छुट्टी कर दी थी। बता दे एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है और अक्सर अपनी तस्वीर और दिलचस्प किस्से साझा करते रहती है।
ये भी पढ़ें: जब Madhuri-Juhi में था 36 का आंकड़ा, एक-दूसरे संग नहीं करती थी काम, जूही ने कहा- मुझे ईगो था..