हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री स्मिता पाटिल अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती थी। उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया लेकिन जल्द ही उन्होंने इस दुनिया को भी अलविदा कह दिया। बता दें, छोटी सी उम्र में स्मिता पाटिल ने नेशनल फिल्म अवार्ड से लेकर पद्मश्री अवार्ड भी अपने नाम हासिल कर लिए थे। हालांकि किस्मत को कुछ और ही मंजूर था ऐसे में जल्द ही उनकी मौत हो गई। आज हम बात करेंगे स्मिता पाटिल और अमिताभ बच्चन से जुड़ा एक ऐसा किस्सा जिसे सुनने के बाद हर कोई दंग रह गया था और इसका खुलासा खुद अमिताभ बच्चन ने किया था।
अमिताभ संग इन फिल्मों में आईं स्मिता
दरअसल, स्मिता पाटिल एक ऐसी एक्ट्रेस रही थी जिन्होंने अपने छोटे से कैरियर में हर बड़े अभिनेता के साथ काम किया था। उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ ‘शक्ति’, ‘नमक हलाल’ जैसी फिल्मों में भी काम किया जो सुनहरे पर्दे पर हिट साबित हुई थी। जहां इनकी जोड़ी स्क्रीन पर पसंद की गई तो निजी जिंदगी में यह दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए थे। इसी बीच साल 1982 में अमिताभ बच्चन ने फिल्म ‘कुली’ में काम किया। इस फिल्म में काम करने के दौरान अमिताभ बच्चन इतने घायल हो गए थे कि मरते-मरते बचे थे और इसका एहसास स्मिता पाटिल को पहले ही हो गया था।
खुद अमिताभ ने किया था खुलासा
दरअसल, अमिताभ बच्चन ने खुद इसका खुलासा करते हुए एक इंटरव्यू में बताया था कि, “मैं एक बार कुली की शूटिंग के चलते बेंगलुरु गया था। तभी देर रात करीब 2 बजे होटल में एक फोन आया और रिसेप्शनिस्ट ने मुझे फोन ट्रांसफर किया और पता चला कि लाइन पर स्मिता पाटिल थीं। स्मिता के कॉल करने से मैं हैरान था क्योंकि मैंने कभी उनसे ऐसे समय में बात नहीं की थी। यह सोचकर कि यह एक महत्वपूर्ण बात होगी, मैंने उनसे पूछा।’‘क्या आप ठीक हैं, आपकी तबीयत कैसी है? इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि हां मैं ठीक हूं, लेकिन मैंने अभी आपके बारे में एक बुरा सपना देखा, इसलिए आपको इतनी रात को कॉल किया। और अगले ही दिन मेरे साथ वो हादसा हो गया।”
बता दें, कुली की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन को फाइटिंग सीन के दौरान गहरी चोट लगी थी जिसके बाद वह जिंदगी और मौत की राह पर पहुंच गए थे। हालांकि डॉक्टर की निगरानी में अमिताभ बच्चन को बचा लिया गया और आज भी वह दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। वही बात करें स्मिता पाटिल की तो उन्होंने बहुत कम उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
ये भी पढ़ें: जब Vinod Khanna का स्टारडम देख Amitabh के छूटे पसीने, करियर खत्म होता देख किया था वार, जानें पूरा मामला?