13 साल छोटे Akshay संग था Rekha का अफेयर, Raveena भी कर रही थी डेट, इस फिल्म के सेट पर खूब हुआ था हंगामा

रेखा और रवीना टंडन 'खिलाड़ियों के खिलाड़ी' में बहनों के किरदार में नजर आई थी। इसी फिल्म के सेट पर अक्षय कुमार रवीना टंडन को डेट करने लगे थे।

हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री रेखा अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने अफेयर्स के कारण भी काफी लाइमलाइट में रही है। एक समय पर अमिताभ बच्चन और विनोद मेहरा जैसे अभिनेताओं के साथ इश्क लड़ाने वाली रेखा कभी 13 साल छोटे अक्षय कुमार पर भी फ़िदा हो गई थी। बता दे इन दिनों अक्षय कुमार भी रवीना को डेट कर रहे थे। ऐसे में रेखा और रवीना के बीच दुश्मनी पैदा हो गई। तो चलिए जानते हैं रेखा, रवीना और अक्षय कुमार से जुड़ी इस प्रेम कहानी के बारे में…

अक्षय संग बढ़ी थी रेखा की नजदीकियां
दरअसल, साल 1996 की बात है जब फिल्म ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ की शूटिंग चल रही थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य किरदार में थे। इसके अलावा रेखा और रवीना टंडन भी मुख्य किरदार में थी। रेखा और रवीना टंडन इस फिल्म में बहनों के किरदार में नजर आई थी।

बता दे इसी फिल्म के सेट पर अक्षय कुमार रवीना टंडन को डेट करने लगे थे तो वही रेखा का भी अक्षय कुमार पर दिल आ गया था। दरअसल, रेखा और अक्षय के बीच इस फिल्म में कई रोमांटिक सीन फिल्म आए गए थे जिसकी वजह से रेखा अक्षय के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थी। यहां तक की रेखा के घर से अक्षय के लिए खाना भी आने लगा था।

सेट पर होता था झगड़ा
इसी को देखते हुए रवीना टंडन जल गई थी और वह रेखा की दुश्मन भी बन गई थी। कहा जाता था कि अक्षय कुमार और रेखा के नजदीकी रवीना टंडन से सही नहीं जाती थी जिसकी वजह से वह सेट पर कुछ ऐसी हरकत कर देती थी जिसकी वजह से बीच में ही शूटिंग रुक जाती थी। इतना ही नहीं बल्कि शूटिंग के दौरान रवीना टंडन और रेखा में कई बार बहस भी देखने को मिली। रवीना का नाम उन दिनों काफी चर्चा में रहा उन्होंने रेखा और अक्षय के अफेयर पर खुलासा किया।

उन्होंने कहा था कि, “उस समय अगर उस अभिनेत्री को पता था कि हम दोनों रिश्ते में हैं और वह फिर भी अक्षय के नजदीक आ रही हैं, तो मैं चीजों को संभालने की कोशिश करती, लेकिन अक्षय जानते थे कि परिस्थिति को कैसे संभालना है।” हालांकि अंत में अक्षय कुमार रवीना टंडन से भी दूर हो गए तो वही रेखा से भी दूरी बना ली। रिपोर्ट की माने तो रेखा और रवीना में भी दोस्ती हो गई है।

ये भी पढ़ें: दीपिका की तरह हमें कभी मौके नहीं मिले… 90s के रवैया को याद कर छलका Raveena Tandon का दर्द!

ताज़ा ख़बरें