दीपिका की तरह हमें कभी मौके नहीं मिले… 90s के रवैया को याद कर छलका Raveena Tandon का दर्द!

हाल ही में रवीना को सीरीज पटना शुक्ला में देखा गया था जिसमें उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया।

बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस रवीना टंडन आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। रवीना ने अपनी मेहनत के बलबूते पर एक्टिंग की दुनिया में बड़ा नाम कमाया है और अब तक वह कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रह चुकी है। अब हाल ही में रवीना टंडन एक इंटरव्यू में शामिल हुई जहां पर उन्होंने अपने दौर की फिल्मों के बारे में बात की। साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे पहले की अभिनेत्री को बड़ी फिल्में करने का कम मौका मिलता था।

विज्ञापन से शुरू हुआ था एक्ट्रेस का करियर
बता दें, रवीना टंडन ने अपने करियर की शुरुआत विज्ञापन से की थी। उन्हें सबसे पहले एक शैंपू की विज्ञापन में काम करने का मौका मिला जिसके बाद उन्हें फिल्मों में लिया गया। रवीना ने साल 1991 में रिलीज हुई फिल्म ‘पत्थर के फूल’ में पहली बार काम किया। इसके बाद वह ‘दिलवाले’, ‘आंटी नंबर वन’, ‘लाडला’, ‘अंखियों से गोली मारे’, ‘मोहरा’, ‘एक ही रास्ता हुआ’, ‘तेरा क्या कहना’, ‘जिद्दी’, ‘बुलंदी’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आई।

एक साथ कई फिल्मों में करना पड़ता था काम
अब हाल ही में हुए इंटरव्यू के दौरान रवीना टंडन ने बताया कि, “जब हमारे करियर की शुरुआत हुई थी तो हम एक वक्त में एक या दो फिल्मों में काम नहीं करते थे। हम एक साथ 10 से 12 फिल्में किया करते थे। कुछ फिल्मों के बारे में ऐसा कहा जाता था कि अगर उसमें कोई बड़ा अभिनेता और बड़ा निर्देशक है तो फिल्म सुपरहिट साबित होगी। उन दिनों में फिल्मों को लेकर ज्यादा चयन नहीं होता था। उन दिनों अभिनेत्रियों को ज्यादा पैसे नहीं मिलते थे। एक हीरो एक फिल्म से जितना कमा लेता था, एक अभिनेत्री उतना पैसा 15 से 16 फिल्मों में काम करने के बाद ही कमा पाती थी।”

दीपिका पर कही ये बात
इसके अलावा रवीना ने दीपिका पादुकोण का उदहारण देते हुए बताया कि, “अब हालत ऐसी नहीं है। फिल्म ‘ओम शांति ओम’ के बाद पांच-छह फिल्म करते ही दीपिका को ‘बाजीराव मस्तानी’ में काम करने का मौका मिल गया था। उन्हें वैसा काम करने का मौका मिला, जैसा वे करना चाहती थीं। हमें अपनी पंसद का काम करने का मौका बड़ी देर से मिलता था। इसके लिए पहले 20 फिल्में करनी पड़ती थी।”

बता दें, हाल ही में रवीना को सीरीज पटना शुक्ला में देखा गया था जिसमें उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया।

ये भी पढ़ें: ‘वो पैदाइशी झूठी है उसे अपना इलाज करवाना चाहिए..’ जब Raveena संग अपने इश्क पर बोले थे अजय देवगन

ताज़ा ख़बरें