Rajinikanth ने आखिर क्यों एक समय फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का कर लिया था फैसला, फिर Kamal Haasan ने दोस्त को ऐसे किया था राजी

रजनीकांत के इस फैसले की खबर जब कमाल हासन और के.बालाचंदर को हुई। तब उन्होने रजनीकांत को काफी समझाया और रजनीकांत अपने दोस्त और गुरू की बातें टाल नहीं पाए

When Rajinikanth Almost Left The Film Industry: साउथ फिल्म इंडस्ट्री में थलाइवा के नाम से मशहूर फिल्म अभिनेता रजनीकांत आज अपना 73वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं। सुबह से ही फैन्स अपने चहेते स्टार का जन्मदिन विभिन्न तरीकों से मना रहे हैं। फैन्स रजनीकांत को एक फिल्म अभिनेता नहीं बल्कि भगवान की तरह मानते हैं। वहीं बात अगर रजनीकांत के फिल्मों की करें, तो इस उम्र में भी वो परदे पर धमाल मचा रहे हैं। हाल ही में रजनी अन्ना की रिलीज फिल्म जेलर ने कमाई के कई रिकॉर्ड्स बना दिए हैं। पर करियर में एक समय ऐसा भी आया था, जब रजनीकांत का मन फिल्मों से ऊब गया था और उन्होने एक्टिंग छोड़ने का मन बना लिया था। ऐसे में रजनी अन्ना को फिर से काम करने के लिए उनके सबसे करीबी दोस्त कमल हासन और के. बालाचंदर ने मनाया था।

12 दिसंबर 1950 को एक पुलिस कांटेबल के घर पैदा हुए रजनीकांत आज 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। रजनीकांत जब बड़े हुए तो परिवार की जिम्मेदारी संभालने के लिए कुली और यहां तक की बस कंडक्टर की नौकरी भी की और अपने स्टाइल और एक्टिंग से वो सबका मनोरंजन भी करते थे। बहुत कम ही लोगों को पता है कि रजनीकांत फिल्मों का भी शौक रखते थे। अपने स्कूल व कॉलेज पीरियड के दौरान रजनीकांत ने कई नाटकों में भी हिस्सा लिया था। फिल्मों के प्रति बढ़ते रूझान की वजह से रजनीकांत ने मद्रास फिल्म संस्था में दाखिला लेकर बाकायदा एक्टिंग का कोर्स भी किया और नाटकों का मंचन करने लगे।

इसी दौरान रजनीकांत को उस समय के मशहूर साउथ फिल्म मेकर के बालाचंदर ने देखा। तो रजनीकांत के अंदर छुपी प्रतिभा को देखकर वो बहुत प्रभावित हुए और फिल्मों में काम करने का ऑफर दिया। रजनीकांत को तो जैसे बिन मांगी मुराद मिल गई हो। के बालाचंदर जैसे बडे़ फिल्ममेकर के साथ पहली ही फिल्म में काम मिलना बड़े गर्व की बात थी।पहली ही फिल्म में रजनीकांत ने अपने आइडियल कमल हासन के साथ काम किया। फिल्मों काम करने का सिलसिला के.बालाचंदर की फिल्मों से शुरू हो गया। इस दौरान रजनीकांत ने खलनायक या यूं कहें कि एंटी हीरो के रूप में अपनी पहचान बनाई, पर वो एसपी मुथुरामन थे। जिनकी फिल्म ने रजनीकांत को बतौर हीरो साउथ फिल्मों का सुपरस्टार बना दिया।

रजनीकांत के पूरे फिल्मी सफऱ को तीन भागों में बाटा जा सकता है। रजनीकांत की कामयाबी का ये पहला सफर था। पर रजनीकांत फैन्स से मिल रहे प्यार और शोहरत को संभाल नहीं पा रहे थे। एक समय ऐसा भी आया जब रजनीकांत सिनेमा की चकाचौंध पर परेशान हो गए थे। तब उन्होने फिल्म इंडस्ट्री छोडने का मन बना लिया था और कोई भी साइन नहीं करने का फैसला कर लिया। रजनीकांत के इस फैसले की खबर जब कमाल हासन और के.बालाचंदर को हुई। तब उन्होने रजनीकांत को काफी समझाया और रजनीकांत अपने दोस्त और गुरू की बातें टाल नहीं पाए और फिर शुरू हुआ रजनी अन्ना के फिल्मी करियर का दूसरा सफर। जिसने रजनी अन्ना को बेपनाह शोहरत और दर्शकों का प्यार दिया। इसी दौरान रजनी अन्ना ने कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया। अब अन्ना के करियर का तीसरा सफर चल रहा है और आज भी वो बॉक्स ऑफिस पर राज कर रहे हैं।

ये भी पढ़े: Anurag Kashyap: Ranbir Kapoor की Animal लोगों को फेमिनिज्म के बारे में जागरूक कर रही है

Latest Posts

ये भी पढ़ें