जब नसरुद्दीन शाह पर दोस्त ने कर दिए थे चाकू से वार, ऐसे बचाई थी Om Puri ने जान, पुलिस की गाड़ी से ले गए थे अस्पताल!

नसरुद्दीन शाह ने अपने करियर में 'सरफरोश', 'इश्किया', 'कर्म', 'जानें भी दो यारो' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया।

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता नसरुद्दीन शाह को भला कौन नहीं जानता? नसरुद्दीन शाह ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। नसरुद्दीन शाह मशहूर अभिनेता ओमपुरी के साथ अपने दोस्ती को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे हैं। दोनों की दोस्ती की मिसाल आज भी दी जाती है। इसी बीच हम आपको बताएंगे नसरुद्दीन शाह और ओमपुरी के जीवन से जुड़ा एक ऐसा किस्सा जब नसरुद्दीन शाह पर चाकू से वार कर दिए गए।

दोस्त ने ही की थी जान लेने की कोशिश
बता दें, नसरुद्दीन शाह ने अपने करियर में ‘सरफरोश’, ‘इश्किया’, ‘कर्म’, ‘जानें भी दो यारो’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। इसी बीच नसरुद्दीन शाह श्याम बेनेगल की फिल्म ‘भूमिका’ में काम कर रहे थे। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान वह सेट के ही पास एक ढाबे पर बैठकर अपने मित्र के साथ खाना खा रहे थे। यह मित्र कोई और नहीं बल्कि ओम पुरी साहब थे। दोनों आपस में अपनी कुछ बातें कर रहे थे लेकिन तभी इनके साथ एनएसडी में पढ़ने वाला एक दूसरा दोस्त जसपाल, नसरुद्दीन के पीछे आकर बैठ गया।

ऐसे बचाई दोस्त की जान
बातचीत के दौरान जैसे ही नसरुद्दीन का ध्यान हटा वैसे ही जसपाल ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान नसरुद्दीन ने उठने की कोशिश की लेकिन जसपाल ने उन पर दोबारा हमला कर दिया। इस दौरान ओमपुरी ने जैसे तैसे जसपाल को रोका। फिर उन्होंने ढाबे वाले से अपने दोस्त को अस्पताल ले जाने की गुजारिश की, लेकिन ढाबे वाले ने पुलिस से आने तक इंतजार करने को कहा।

जैसे ही पुलिस पहुंची तो ओम पुरी ने आनन- फानन में बिना परमिशन लिए ही पुलिस की गाड़ी लेकर वह अपने दोस्त को अस्पताल ले गए और इस तरह से उन्होंने अपने करीबी दोस्त नसरुद्दीन की जान बचाई। बात की जाए जसपाल की तो कहा जाता है कि जसपाल नसरुद्दीन शाह की कामयाबी से जलने लगा था जिसकी वजह से उसने हमला किया। गौरतलब है कि, ओम पुरी अब इस दुनिया में नहीं रहे।

ये भी पढ़ें: Acting के बादशाह थे Om Puri लेकिन निजी लाइफ में लगे थे कई आरोप

Latest Posts

ये भी पढ़ें