जब Akshaye Khanna ने कहा था कि एक्टर का मतलब केवल SRK तो नहीं होता है

बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेता अक्षय खन्ना आज 48 साल के हो गए हैं। अक्षय जो अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने एक्टर की परिभाषा को लेकर एक बड़ा बयान दिया था

Akshaye Khanna SRK: ‘बॉर्डर’ (1997) ‘ताल’ (1999) और ‘हंगामा’ (2002) जैसी सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रहे हैं प्रतिभाशाली अभिनेता अक्षय खन्ना आज 48 साल के हो गए हैं। अक्षय खन्ना का जन्म आज के ही दिन 28 मार्च 1975 को मुंबई में सुपरस्टार विनोद खन्ना के घर में हुआ था। अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना के सबसे छोटे बेटे हैं। अभिनेता अक्षय ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1997 में आई फिल्म ‘हिमालय पुत्र’ से की थी।

अक्षय की पहली फिल्म ‘हिमालय पुत्र’ बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाई थी, लेकिन उनकी एक्टिंग को सराह गया था। अक्षय जो आज 48 साल के हो गए हैं, वे अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। अभिनेता अक्षय को बॉलीवुड में लगभग 25 साल हो गए हैं।

अक्षय बॉलीवुड के एक सफल अभिनेता है, हालांकि वे कभी भी सुपरस्टार नहीं बन पाए। लेकिन अक्षय खन्ना को इस बात कोई भी गम नहीं है कि भी सुपरस्टार नहीं बन पाए। अक्षय से जब एक बार सवाल पूछा गया था कि वे सुपरस्टार नहीं बन पाए, तो उनको इस बात कोई मलाल नहीं है। इसपर अक्षय ने शाहरुख खान का उदाहरण देते हुए बहुत अच्छी बात कही थी।

अक्षय ने शाहरुख का उदाहरण देते हुए कहा था कि एक्टर मतलब सिर्फ शाहरुख खान तो नहीं होता है। अक्षय ने कहा था कि, ‘’मान लीजिए मैं एक बिजनेसमैन हूं और मेरा 500 करोड़ रुपए का बिजनेस हैं, तो अब इसका मतलब या तो नहीं कि मैं रतन टाटा, अजीम प्रेमजी और धीरूभाई अंबानी बनू। अगर मैं रतन टाटा, अजीम प्रेमजी और धीरूभाई अंबानी ही बनूंगा तो क्या तभी ही मैं सफल माना जाऊंगा।’’

आगे अक्षय ने कहा था कि, ‘’अगर मैं शाहरुख खान बनूंगा तो क्या तभी ही मुझे एक्टर बोला जायेगा। देश की 120 करोड़ की आबादी में 10-15 लोगों को ही एक्टर बनने का मौका मिलता है, तो उस हिसाब से मैं बहुत खुशनसीब हूं जो मुझे इतने सालों तक अच्छे-अच्छे किरदार निभाने का मौका मिला हैं।’’

ये भी पढ़ें: Ajay Devgn ने अपनी पहली फिल्म Phool Aur Kaante में ऐसे की थी एक्शन सीन्स की शूटिंग

ताज़ा ख़बरें