Rangeela Girl बनकर सबके दिलों पर छा गई थी Urmila Matondkar, बस इस एक ग़लती ने बर्बाद कर दिया करियर

अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर आज अपना 49वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर आइए जानते हैं कि कैसे उनकी एक गलती ने तबाह कर दिया था उनका फिल्मी करियर

Urmila Matondkar Birthday: 90 के दशक में अदाकारा उर्मिला मातोंडकर बॉलीवुड की टॉप अदाकाराओं में से एक माना जाता था। लेकिन अब उर्मिला ने फिल्मों से दूरी बना ली है। कहते हैं उर्मिला की फिल्मों में ये दूरी फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा से ब्रेकअप के बाद आई थी। तो क्या उर्मिला ने रामू से प्यार करके बड़ी ग़लती कर दी थी, जिससे उनका करियर तबाह हो गया और वो सिर्फ रंगीला गर्ल बनकर रह गई। उर्मिला के जन्मदिन पर उनके करियर पर एक नजर डालते हैं।

वैसे बात अगर उर्मिला की करें तो बतौर बाल कलाकार उर्मिला ने अपना फिल्म करियर शुरू किया था। थोड़ी बड़ी हुई तो साउथ की कुछ फिल्मों में नजर आई और इसके बाद सनी देयोल की फिल्म नरसिम्हा में उर्मिला सहायक अभिनेत्री के तौर पर नजर आई। जो 1991 में रिलीज हुई थी। इसके अगले ही साल 1992 में शाहरूख खान के साथ उनकी फिल्म चमत्कार रिलीज हुई जो एक घोस्ट कॉमेडी फिल्म थी। ये दोनों ही फिल्में कामयाब रही और उर्मिला के किस्मत के सितारे धीरे धीरे चमकने लगे। इसी साल उर्मिला की साउथ एक्टर नागार्जुन के साथ तमिल फिल्म एंथम रिलीज हुई। एंथम को अच्छे रिव्यू मिले और इसका हिंदी वर्जन द्रोही भी दर्शकों को पसंद आया। उर्मिला मातोंडकर के साथ राम गोपाल वर्मा की ये पहली फिल्म थी जिसकी निर्देशन रामू ने किया था।

इस फिल्म के बाद उर्मिला की कई साउथ फिल्में रिलीज हुई जो बेहद ही कामयाब रही। इसके बाद 1995 उर्मिला के करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुई। राम गोपाल वर्मा के साथ उर्मिला की दूसरी फिल्म रंगीला रिलीज हुई। जिसमें जैकी श्रॉफ और आमिर खान लीड में थे। इस फिल्म की कामयाबी से उर्मिला रंगीला गर्ल बन गई। इसके बाद के उर्मिला और राम गोपाल वर्मा ने मिलकर हिंदी सिनेमा को कई हिट फिल्में दी। इनमें संजय दत्त के साथ दौड़, जेडी चक्रवर्ती और मनोज बाजपेई के साथ सत्या, कौन, मस्त, प्यार तूने क्या किया, भूत और कंपनी जैसी फिल्मों ने उर्मिला को 90 के दशक की टॉप अदाकाराओं में शामिल कर दिया।

इस बीच हालाकि दूसरे फिल्म निर्देशकों के साथ उर्मिला की फिल्में जुदाई, एक हसीना थी, जानम समझा करो और नैना जैसी फिल्में भी रिलीज हुई थी। पर ज्यादातर राम गोपाल वर्मा की फिल्मों की हीरोइन उर्मिला को माना जाने लगा था। राम गोपाल वर्मा ने अपनी किताब में उर्मिला के बारे में कई सनसनीखेज बातें लिखी हैं। लेकिन इससे पहले राम गोपाल वर्मा के साथ उर्मिला के प्यार के चर्चे बी-टाउन के गलियारे में खूब छपने लगे। कहा जाता है कि उर्मिला और राम गोपाल वर्मा कई सालों तक रिलेशनशिप में रहे। इन दोनों के रिलेशनशिप की बातें जब राम गोपाल वर्मा की वाइफ को पता चली तो उसकी जिंदगी में तूफान आ गया। कुछ रिपोर्ट्स तो ये भी कहती है कि राम गोपाल वर्मा की वाइफ ने उर्मिला को इसके लिए जोरदार तमाचा भी मारा था। बात इतनी बिगड़ गई कि राम गोपाल वर्मा और उनकी वाइफ में तलाक हो गया।

राम गोपाल वर्मा ने अपनी किताब में भी इस बात को स्वीकार किया था कि उन्हे उर्मिला से प्यार हो गया था। किताब में द वूमेन इन माई लाइफ करके शीर्षक में रामू ने लिखा कि उर्मिला की सुंदरता से वे मंत्रमुग्ध हो गए थे। चेहरे से लेकर पांव तक उर्मिला की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं। उर्मिला पहली लड़की थी जिसकी सुंदरता के वे कायल हुए थे। राम गोपाल वर्मा और उनकी वाइफ के बीच हुए तलाक के बाद उर्मिला धीरे धीरे रामू की लाइफ से दूर होती गयी और फिर फिल्मों से भी उर्मिला ने दूरी बना ली।

उर्मिला ने 2016 में मॉडल एक्टर मोहसिन अख्तर मीर से शादी कर ली और सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी।दूसरों की तरह तब राम गोपाल वर्मा ने भी उर्मिला को शादी की बधाई देते हुए लिखा था कि उर्मिला तुम्हारी ज़िंदगी रंगीला बनी रहे। उर्मिला मातोंडकर आजकल फिल्मों में कम राजनीति व सोशल कार्यों में ज्यादा बिजी नजर आती हैं।

ये भी पढ़े: Chak De India की कोमल चौटाला उर्फ Chitrashi Rawat बनने वाली है दुल्हन, जाने कौन है दूल्हा?

ताज़ा ख़बरें