Tom Cruise की Mission Impossible 7 की बॉक्स ऑफिस पर चमक हुई फीकी, कारोबार में 6वें दिन आई गिरावट

हॉलीवुड स्टार अभिनेता टॉम क्रूज की लीड भूमिका से सजी फिल्म मिशन इंपॉसिबल 7 ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर गरदा मचा दिया था। पर छठवें दिन कमाई में गिरावट आ गई है

Tom Cruise Mission Impossible 7 Box Office: हॉलीवुड स्टार अभिनेता टॉम क्रूज की लीड भूमिका से सजी फिल्म मिशन इंपॉसिबल 7 ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर गरदा मचा दिया था। मिशन इंपॉसिबल डेड रिकनिंग पार्ट वन की ताबड़तोड़ कमाई को देखकर लोग इस फिल्म को देखने के लिए मजबूर हो रहे हैं, लेकिन लगातार 5 दिनों तक बॉक्स ऑफिस का सरताज बनी ये फिल्म मनडे को लिटमस टेस्ट में फेल हो गई और 6वें दिन फिल्म की कमाई में गिरावट आ गई है। पूरी दुनिया में धमाल मचाने के साथ ही भारत में भी इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई की है। फिर चाहे वो जॉन विक 4 हो या फिर अवतार, इन फिल्मों से कमाई का मामले में अब टॉम क्रूज की ये फिल्म पीछे नहीं है और भारत में कमाई के मामले में 100 करोड़ का आंकड़ा छूने के करीब है।

12 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली इस फिल्म ने भारतीय दर्शकों का भी खूब मनोरंजन किया है। 6 दिनों में हिंदी भाषा में डब इस फिल्म ने 21.31 करोड़ की कमाई कर ली है। इसके अलावा इस फिल्म के इंग्लिश वर्जन ने भारत में करीब 44.4 करोड़ का कारोबार किया है। कुल मिलाकर 61 वर्षीय अभिनेता की इस फिल्म ने भारत में 68.29 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है और 100 करोड़ के आंकड़े की तरफ बढ़ रही है।

इन आंकड़ो से साफ है कि भारत में इस फिल्म को लोग पसंद कर रहे हैं, लेकिन बात जब वर्ल्डवाइड कलेक्शन की करें, तो इस फिल्म ने अबतक के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए करीब 1930 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया है। जिस रफ्तार से इस फिल्म की कमाई हो रही है। उसे देखते हुए ये कहा जा सकता है कि ये फिल्म जल्द ही अवतार 2 का रिकॉर्ड ब्रेक कर सकती है।

आपको बता दें कि मिशन इंपॉसिबल एक सफल सीरीज है। पिछले 27 सालों से इस सीरीज की लोकप्रियता कायम हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस फिल्म का आंठवां पार्ट 2024 में रिलीज होगा। इस फिल्म में टॉम क्रूज के अलावा एक्शन के अवतार में  हेले एटवेल, विंग रहेम्स, साइमन पेग, रेबेका फर्ग्यूसन और वैनेसा किर्बी भी नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़े: Pregnant Ileana D’Cruz ने शेयर की कथित Boyfriend के साथ Date Night फोटो, यूजर्स बोले इंडिया के लोग मर गए थे क्या

ताज़ा ख़बरें