TMKOC Producer Asit Modi On Shailesh Lodha: छोटे परदे पर पिछले एक दशक से ज्यादा समय से लोगों का मनोरंजन कर रहे टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा को लोग अभी भी पसंद कर रहे हैं। हालाकि इस शो के कई मुख्य कलाकार छोड़ कर जा चुके हैं। इनमें दिशा वकानी से लेकर नेहा मेहता,भाव्या गांधी और शैलेष लोढा जैसे कलाकार शामिल हैं। इस शो को सभी ने अपने अपने हिसाब से छोड़ा लेकिन तारक मेहता का किरदार निभा रहे शैलेष लोढा के शो को छोड़ने को लेकर विवाद अभी तक बना हुआ है। हालाकि शैलेष लोढा को शो को छोड़े एक साल से ज्यादा का समय हो गया है।
शैलेष लोढा ने अब अपनी बकाया फीस को लेकर शो के प्रोड्यूसर पर केस कर दिया है। जिससे तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता असित कुमार मोदी काफी दुखी हैं। शैलेष की इस हरकत ने असित का दिल तोड़ दिया है। वो अब शैलेष से खफा बताए जा रहे हैं। असित ने एक मीडिया संस्थान को दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि शैलेष का नोटिस हमें मिला है। हमने उनको कई बार बुलाया लेकिन वो नहीं आए। फीस पेमेंट को लेकर कुछ खानापूर्ति करनी थी। पर बार बार बुलाने के बावजूद वो नहीं आए। असित मोदी ने ये भी कहा कि वो बिना किसी वजह के चले गए थे, हमने कई महीनों उनके वापस आने का इंतजार किया, लेकिन वो नहीं आए तो उनकी जगह किसी और को कास्ट कर लिया गया।
असित कुमार मोदी ने अपने इंटरव्यू में आगे कहा कि शैलेष कोई एक्टर नहीं थे, वो एक कवि थे, लेकिन हमने रिस्क उठाया और उन्हे एक कामयाब एक्टर बनाया लेकिन वो एक छोटी सी बात पर नाराज होकर चले गए। तीन महीने का नोटिस पीरियड भी उन्होने पूरा नहीं किया। ऐसे में हम लोग क्या कर सकते हैं। जो रूल है उसके मुताबिक काम होगा।
आपको बता दें कि पिछले एक साल से शैलेष लोढा और तारक मेहता शो के प्रोड्यूसर के बीच आरोपों प्रत्यारोपों का दौर चल रहा है। अब शैलेष लोढ़ा ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल में बकाया फीस को लेकर मामला दर्ज करवाया है। जिसे लेकर प्रोड्यूसर नाराज हैं। शैलेष ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। जबकि प्रोड्यूसर का कहना है कि पिछले 15 सालों का इतिहास है कि हमने कभी किसी की फीस बकाया नहीं की है।
ये भी पढ़ें: Urfi Javed के नये ड्रेस पर यूजर्स ने किया ट्रोल, बोले इनका तो रोज मेट गाला इवेंट होता है