अप्रैल 2023 के आखिरी हफ्ते में दर्शकों को सबसे ज्यादा पसंद आया TMKOC, तीसरें नंबर पर रहा Anupama

टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इस बार दर्शकों के रूझान के हिसाब से पहले नंबर पर पहुंच गया है।

TMKOC Anupamaa: भारत में टीवी सीरियलों को लेकर एक बड़ी ऑडियंस है। हमारे देश में लोग फिल्मों और वेब-सीरीज के बावजूद भी टीवी सीरियलों से चिपके रहते हैं। हमारे देश में कई-कई अलग टीवी सीरियलों लंबे से समय से हमारे दर्शकों की वजह से टिके है। इसी बीच अप्रैल 2023 (22 अप्रैल से लेकर 28 अप्रैल) के आखिरी हफ्ते में दर्शकों को सबसे ज्यादा सब टीवी चैनल का सिटकॉम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ काफी ज्यादा पसंद आया है। दर्शकों के रूझान के मामले में तारक मेहता का उल्टा चश्मा दूसरे नंबर पर है। 

इस बात की जानाकारी ऑरमैक्स मीडिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक लिस्ट जारी करके दी। ऑरमैक्स मीडिया ने  ऑडियंस इंगेजमेंट के आधार पर सबसे पॉपुलर टीवी सीरियल और शोज की लिस्ट जारी की है। 

ऑडियंस इंगेजमैंट के आधार पर टॉप-10 टीवी सीरियल और शोज ((22 अप्रैल से लेकर 28 अप्रैल 2023 तक):

1.तारक मेहता का उल्टा चश्मा: सब टीवी चैनल का यह कॉमेडी सीरियल ऑडियंस इंगेजमेंट के आधार पर पहले नंबर पर है। इसे 73 प्वाइंट्स की रेटिंग मिली है। हैरान की बात की इस सीरियल में पुराने एक्टर्स की जगह कुछ नए एक्टर्स शामिल हुए है, इसके बावजूद यह सीरियल दर्शकों को पसंद आ रहा है।

2.द कपिल शर्मा शो: सोनी के कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो ऑडियंस इंगेजमेंट के आधार पर दूसरे नंबर पर है। इस शो को 70 प्वाइंट्स की रेटिंग मिली है। बता दें कि, इस शो अब कृष्णा अभिषेक ने भी वापसी कर ली है। 

3.अनुपमा: स्टार प्लस का सीरियल अनुपमा देश के हर घर में काफी पॉपुलर हो रहा है। ऑडियंस इंगेजमेंट के आधार पर यह सीरियल तीसरे नंबर पर है। इसको 66 प्वाइंट्स की रेटिंग मिली है। बता दें कि, इस सीरियल में भी इस समय अनुज और अनुपमा को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है।

4.यह रिश्ता क्या कहलाता है: स्टार प्लस का यह सीरियल ऑडियंस इंगेजमेंट के आधार पर चौथे नंबर पर है। इसको 65 प्वाइंट्स की रेटिंग मिली है।

5.इंडिया बेस्ट डांसर: सोनी का यह डांस रियलिटी शो ऑडियंस इंगेजमेंट के आधार पर पांचवें नंबर पर रहा है।

6.गुम हैं किसी के प्यार में:  ऑडियंस इंगेजमेंट के आधार पर छठे नंबर पर है। 56 प्वाइंट्स की रेटिंग मिली है।

7.राधा मोहन: 56 प्वाइंट्स की रेटिंग के साथ ऑडियंस इंगेजमेंट के आधार पर सातवें नंबर पर है।

8. भाग्य लक्ष्मी: 55 प्वाइंट्स की रेटिंग के साथ ऑडियंस इंगेजमेंट के आधार परआठवें नंबर पर है।

9.नागिन 6:55 प्वाइंट्स की रेटिंग के साथ ऑडियंस इंगेजमेंट के आधार पर नौवें नंबर पर है।

10.कुमकुम भाग्य: 55 प्वाइंट्स की रेटिंग के साथ ऑडियंस इंगेजमेंट के आधार पर दसवें नंबर पर है।

ये भी पढ़ें: Priyanka Chahar Choudhary को लगता था कि उन्हें एक्टिंग नहीं आती, लेकिन Udaariyaan ने उनकी जिंदगी बदल दी 

ताज़ा ख़बरें