Jaya Prada ने सांपों के डर से नहीं की थी फिल्म Nagina, बाद में Sridevi ने इच्छाधारी नागिन बन कर दी करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म

नगीना की तरह ही इस पार्ट 2 को भी हरमेश मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया था। पर बहुत कम ही लोग जानते हैं कि जब नगीना की कास्टिंग हो रही थी। तो फिल्म में श्रीदेवी का जिक्र दूर दूर तक कहीं नहीं था

This Is Why Jaya Prada Rejected Nagina Movie: हिंदी सिनेमा में जब भी सांपों पर फिल्म बनी है, तो बेहद ही कामयाब फिल्म साबित हुई है। फिल्म नागिन का लता मंगेशकर का गाया गाना आज भी हम सभी के जेहन में कभी न कभी गूंजता है। जिसके बोले मन ढोले मेरा तन ढोले मेरा कौन बजाए बांसुरिया है। इस फिल्म में वैजयंती माला और प्रदीप कुमार हीरो थे। 1954 में ये फिल्म रिलीज हुई तो बेहद ही सफल रही थी। इससे पहले 1951 में भी इस विषय पर फिल्म बन चुकी थी और फिर 1976 में सुनील दत्त,रेखा फिरोज खान,रीना रॉय और जीतेंद्र जैसे कलाकारों से सजी फिल्म नागिन 1976 में रिलीज हुई। इस फिल्म को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला। जिसमें एक नागिन अपने नाग पति के हत्यारों से बदला लेती है।

फिल्म मेकर्स का ये बेहद ही पसंदीदा विषय रहा हैं। आज कल एकता कपूर का भी ये पसंदीदा विषय बन चुका है। टीवी पर जल्द ही हमें नागिन की 7वां सीजन देखने को मिलेगा। पर बात जब 80 के दशक की हो, तो इस दशक में भी सांपों पर फिल्म बनी है। इन्ही में एक बेहद ही कामयाब फिल्म है नगीना। जिसमें श्रीदेवी,ऋषि कपूर और अमरीश पुरी ने लीड रोल निभाया था। 1986 में रिलीज ये फिल्म बेहद ही कामयाब साबित हुई थी। श्रीदेवी ने परदे पर नागिन का किरदार बड़ी ही शिद्दत के साथ निभाया था। फिल्म के क्लाइमैक्स में श्रीदेवी का डांस और उनपर फिल्मांया गाना काफी मशहूर हुआ था। इस फिल्म को मिली कामयाबी के बाद नगीना फिल्म का पार्ट 2 यानि की सीक्वेल भी बनाया गया।

नगीना पार्ट 2 का नाम निगाहें रखा गया और इस फिल्म में फिर से श्रीदेवी को कास्ट किया गया और ऋषि के बजाए इस फिल्म में सनी देयोल ने लीड रोल निभाया। गीत संगीत के हिसाब से ये फिल्म भी कामयाब रही थी पर बॉक्स ऑफिस पर कारोबार ज्यादा नहीं कर पाई थी। नगीना की तरह ही इस पार्ट 2 को भी हरमेश मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया था। पर बहुत कम ही लोग जानते हैं कि जब नगीना की कास्टिंग हो रही थी। तो फिल्म में श्रीदेवी का जिक्र दूर दूर तक कहीं नहीं था। हरमेश मल्होत्रा ने ये फिल्म एक्ट्रेस जया प्रदा को ध्यान में रखकर कहानी लिखवाई थी। पर फाइनल कास्टिंग के दौरान जब जया ने सुना कि सांपों के साथ इस फिल्म की शूटिंग करनी होगी, तो वो डर गई और फिल्म में काम करने से मना कर दिया।

जानकारी के मुताबिक सांपों से जया प्रदा को बहुत डर लगता था। इसलिए वो फिल्म से बाहर हो गई और इसके बाद निर्देशक ने इस फिल्म में श्रीदेवी को साइन किया। श्रीदेवी ने इस फिल्म को अपनी शानदार एक्टिंग से अमर कर दिया। 1986 में रिलीज नगीना फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कामयाब फिल्मों में शामिल थी।

ये भी पढ़े: Hema Malini ने किया बड़ा खुलासा, एक निर्देशक ने उनसे साड़ी की पिन निकालने के लिए कहा तो एक्ट्रेस ने लगाई थी कड़ी फटकार

Latest Posts

ये भी पढ़ें