Hema Malini ने किया बड़ा खुलासा, Raj Kapoor जानते थे कि मैं Satyam Shivam Sundaram नहीं करूंगी फिर भी वो सबसे पहले मेरे पास आए थे

सीनियर पत्रकार भारती एस प्रधान को लहरें के लिए दिए इंटरव्यू में अपने फिल्मी सफर व निजी जीवन के बारे में विस्तार से बातें की हैं। साथ ही अपनी मां और गुरू मां इंदिरा देवी को अपना पथप्रदर्शक बताया है

Hema Malini Biggest Interview Ever: बॉलीवुड में हेमा मालिनी को ड्रीम गर्ल के उपनाम से जाना जाता है। वैसे तो हेमा मालिनी फिल्मों में आने से पहले एक अच्छी डांसर रही हैं और डांसिंग स्किल की वजह से फिल्मों में आने का रास्ता साफ हुआ था। पहले तमिल फिल्मों में कामय किया, पर किसी वजह से उस फिल्म से हेमा मालिनी को निकाल दिया गया था और इसके तुरंत बाद ड्रीम गर्ल को राज कपूर के साथ फिल्म सपनों का सौदागर करने का मौका मिला। इस फिल्म को बी अनंतस्वामी ने प्रोड्यूस किया था जबकि महेश कौल ने निर्देशित किया था। इसके बाद सीता और गीता फिर शोले जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देकर हिंदी सिनेमा की ड्रीम गर्ल बन गई।

सीनियर पत्रकार भारती एस प्रधान को लहरें के लिए दिए इंटरव्यू में अपने फिल्मी सफर व निजी जीवन के बारे में विस्तार से बातें की हैं। साथ ही अपनी मां और गुरू मां इंदिरा देवी को अपना पथप्रदर्शक बताया है। हेमा मालिनी ने कहा कि शुरूआती दौर में वो डांस सीखने के लिए चेन्नई गई। जो उनकी मां चाहती थी कि उनकी बेटी कुछ बने, पर क्या बने ये तय नहीं था। फिलहाल डांस सीखते ही हेमा मालिनी को एक तमिल फिल्म मिली। जिसकी शूटिंग भी कुछ दिनों तक चली थी, लेकिन बाद में उसके निर्देशक सीवी श्रीधर ने उन्हे फिल्म से निकाल दिया था। इस वजह से हेमा तनाव का शिकार हो गई थी। पर कुछ ही सालों के अंदर उन्हे राज कपूर के साथ सपनों का सौदागर हिंदी फिल्म मिल गई। जिसके जरिए हेमा को ड्रीम गर्ल के रूप में पेश किया गया। इसके बाद हेमा ने फिर पीछे मुडकर नहीं देखा।

हेमा मालिनी ने इस इंटरव्यू में बताया कि वो उस डायरेक्टर को दिखाने के लिए एक फिल्म करके ये साबित करना चाहती थी कि उनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और वो भी स्टार मैटेरिल हैं। बहरहाल हेमा मालिनी को फिर हिंदी फिल्मों के ऑफर मिलने शुरू हो गए। फिल्मों के चयन में उनकी मां हेमा मालिनी की मदद करती थी और उचित सलाह मशवरे के बाद ही वो फिल्मों को साइन करती थी। हेमा बताती है कि उनकी पहली गुरू उनकी मां ही हैं। उन्होने मां के सपने को पूरा करने के लिए जी तोड़ मेहनत की और शोहरत की बुलंदी पर पहुंची। शुरूआती दौर के अपने अनुभव को बताते हुए हेमा जी कहती हैं कि वो साड़ी में एक फिल्म की शूटिंग कर रही थी। एक्ट्रेस ने आगे बताया कि वो हमेशा कंधे पर पिन के जरिए साड़ी को बांधे रखती थी। लेकिन एक फिल्म की शूटिंग के दौरान एक डायरेक्टर ने कहा कि साड़ी का पिन निकाल दीजिए। फिर हेमा जी ने कहा कि इससे साड़ी कंधे से गिर जाएगी, फिर डायरेक्टर ने कहा कि हमें वहीं शॉट चाहिए। फिर हेमा जी ने डायरेक्टर को फटकार लगाते हुए वो शॉट देने से मना कर दिया।

हेमा मालिनी अपनी लिमिटेशन के तहत फिल्मों की शूटिंग किया करती थी। यहां तक कि शूटिंग के समय उनके रोमांस करने के लिए कई बड़े स्टार डरते थे कि कहीं हेमा जी कुछ कह न दे। बावजूद इसके हेमा जी ने अपने करियर में विनोद खन्ना के साथ बेहद ही बोल्ड फिल्म रिहाई की थी। हेमा मालिनी ने इसके पीछे तर्क दिया कि इसकी स्टोरी लाइन अच्छी होने की वजह से उन्होने ये फिल्म की थी। हेमा जी का ये भी मानना है कि एक एक्टर को हर तरह के किरदार करने चाहिए। बातों ही बातों में हेमा जी ने ये भी बताया कि राज कपूर फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम के लिए सबसे पहले उनके पास ही आए थे। राज कपूर ने कहा कि मैं जानता हूं कि ये फिल्म आप नहीं करेंगी फिर भी मैं आपकी राय जानने आया हूं। तब हेमा मालिनी ने कहा कि जब आप जानते हैं तो फिर मेरे पास क्यों आए हो। मैं ये फिल्म नहीं कर सकती हूं। इसके बाद राज कपूर ने इस फिल्म में जीनत अमान को कास्ट किया था। इस इंटरव्यू में हेमा जी ने ये भी बताया कि उनके दौर की एक्ट्रेसेस राखी,रेखा,जीनत अमान,परवीन बॉबी आदि के साथ उनके अच्छी दोस्ती थी।

ये भी पढ़े: Stardom के नशे में चूर Kumar Gaurav ने Yasmeen के साथ फिल्म करने से किया था इनकार, एक्ट्रेस ने फिर Mandakini बन ऐसे लिया…

ताज़ा ख़बरें