Filmfare Awards में Alia Bhatt और Rajkummar Rao बने बेस्ट एक्टर, इस वजह से The Kashmir Files को नहीं मिला अवार्ड

सबसे दिलचस्प बात ये है कि विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म द कश्मीर फाइल्स को सात कटेगरियों नॉमिनेशन मिला था। लेकिन इस फिल्म को एक भी कटेगरी में पुरस्कार के काबिल नहीं समझा गया

The Kashmir Files Filmfare Awards 2023: हिंदी सिनेमा में इंडिया के मिनी ऑस्कर के रूप में मशहूर व विवादित फिल्मफेयर पुरस्कार 2023 का समापन बीती रात बड़ी ही धूमधाम के साथ हुआ। 68वें हुंडई फिल्मफेयर पुरस्कार की होस्टिंग इस बार सलमान खान ने की और उनका इस होस्टिंग में साथ आयुष्मान खुराना और मनीष पॉल ने दिया। जबकि गोविंदा,जान्हवी कपूर,नोरा फतेही,आलिया भट्ट,विक्की कौशल,अनिल कपूर वगैरह ने वॉक किया और शानदार परफॉर्मेंसेस भी दी। इस पुरस्कार समारोह को आज आप कलर्स टीवी पर रात 9 बजे और जियो सिनेमा पर एक साथ देख सकते हैं।

बात अगर फिल्मफेयर पुरस्कार 2023 की करें,तो इस साल एक्ट्रेस आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी को सबसे ज्यादा 10 कटेगरियों में और उसके बाद बधाई दो को 6 कटेगरियों में फिल्मफेयर पुरस्कार से नवाजा गया। आलिया भट्ट को गंगूबाई के लिए और राजकुमार राव को बधाई दो के लिए बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड दिया गया। इसके अलावा गंगूबाई के लिए ही बेस्ट डायरेक्शन के लिए संजय लीला भंसाली को पुरस्कार से नवाजा गया। इन दोनों के बाद अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा को चार कटेगरियों में अवार्ड मिला।

सबसे दिलचस्प बात ये है कि विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म द कश्मीर फाइल्स को सात कटेगरियों नॉमिनेशन मिला था। लेकिन इस फिल्म को एक भी कटेगरी में पुरस्कार के काबिल नहीं समझा गया। द कश्मीर फाइल्स वहीं फिल्म है जिसे बेजोड़ कामयाबी नसीब हुई थी। प्रधानमंत्री मोदी तक ने इस फिल्म की तारीफ की थी। पहली बार सदन में भी इस फिल्म का जिक्र हुआ था। वैसे तो इस फिल्म ने दूसरे कई अवार्ड अपने नाम किए हैं, लेकिन बीती रात हुए फिल्मफेयर पुरस्कार में इस फिल्म को एक भी कटेगरी में अवार्ड नहीं दिया गया। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर क्यों। क्या इस फिल्म को इसलिए पुरस्कार नहीं मिला क्योकि इसके डायरेक्टर ने इस पुरस्कार को बायकॉट करने का ऐलान किया था।

इस बारे में विवेक अग्निहोत्री ने अपने सोशल मीडिया पर कहा था कि मुझे पता चला है कि फिल्मफेयर में द कश्मीर फाइल्स को सात कटेगरी में नॉमिनेशन मिला है। लेकिन मुझे ये सब नहीं चाहिए। मैं इस अनैतिक और सिनेमा के विरुध्द अवार्ड को नकारता हूं। सोशल मीडिया पर विवेक अग्निहोत्री ने और भी विस्तार से इस पर अपनी रॉय जाहिर की थी। शायद इसीलिए द कश्मीर फाइल्स को सात कटेगरी में नॉमिनेशन मिलने के बावजूद अवार्ड नहीं मिला।

ये भी पढ़े:  68th Filmfare Awards में हिस्सा नहीं लेंगे Vivek Ranjan Agnihotri, बोले यह अवॉर्ड्स सही व्यक्ति को सम्मान नहीं देते हैं

ताज़ा ख़बरें