Sunny Deol की Gadar के 22 साल हुए पूरे, फौजी Boota Singh के जीवन पर आधारित थी फिल्म, मीडिया ने गदर को लेकर लिखी थी घटिया बातें

सनी देओल की फिल्म गदर को 22 साल पूरे हो गए हैं, इस फिल्म को लेकर मीडिया ने काफी दुष्प्रचार फैलाया था।

Sunny Deol Gadar completed 22 years facts about the film: सनी देओल जोकि इन दिनों अपनी फिल्म गदर के सीक्वल गदर 2 को लेकर खबरों में बने हुए हैं। इसी बीच उनकी इस फिल्म के पहले पार्ट गदर-एक प्रेम कथा को 22 साल पूरे होने वाले है। इस फिल्म को 15 जून 2001 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी हिट रही थी। इस फिल्म ने सनी की बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार वापसी की थी। तो इसी फिल्म से जुड़े कुछ मजेदार फैक्ट्स आज हम आपको बतायेंगे, जो शायद आपने पहले कभी भी न सुने हो। 

गदर से जुड़े कुछ मजेदार फैक्ट्स: 

1.बूता सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म: सनी देओल की फिल्म गदर ब्रिटिश आर्मी के सिक्ख सैनिक बूता सिंह के असल जीवन से इंस्पायर है। बूता सिंह ने अपनी मुस्लिम प्रेमिका ज़ैनब को भारत-पाक बंटवारे-1947 के दौरान हुए साम्प्रदायिक दंगे में बचाया था। 

2.गोविंदा को भी ऑफर हुआ था तारा सिंह का रोल: इस फिल्म में तारा सिंह का रोल पहले गोविंदा को भी ऑफर हुआ था। लेकिन निर्देशक अनिल शर्मा से अनबन के चलते, गोविंदा के हाथ से यह फिल्म निकाल गई। हालांकि, निर्देशक अनिल शर्मा का कहना है कि फिल्म गदर को मूलत: सनी देओल को ही ध्यान में रखकर लिखा गया था। 

3.दस करोड़ टिकट बेचने का रिकॉर्ड: दुनिया की किसी भी फिल्म की तुलना में गदर के 10 करोड़ टिकट बिके थे। यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। 

4.फिल्म को लेकर मीडिया का दुष्प्रचार: फिल्म गदर को लेकर देश के कई बड़े पत्रकारों और मीडिया हाउसेज ने इस फिल्म को एक बेकार फिल्म बता दिया था। कई फिल्म क्रिटिक्स ने इस फिल्म को बेकार रिव्यू दिए थे। 

5.लगान से टक्कर के बावजदू सुपरहिट: सनी की गदर की टक्कर आमिर खान की फिल्म लगान से हुई थी। लेकिन यह दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं थी। लगान ने कुल 34 करोड़ रुपए की कमाई की थी और वहीं गदर ने 76 करोड़ की कमाई की थी। 

ये भी पढ़ें: Khiladiyon Ka Khiladi के 27 साल हुए पूरे, Rekha वाला रोल पहले Akshay Kumar की सासू मां Dimple Kapadia को हुआ था ऑफर, लेकिन इस कारण से नहीं की थी फिल्म 

ताज़ा ख़बरें