Sunil Grover On Kapil Sharma Show: मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर जल्द ही जीफाइव के शो यूनाइटेड कच्चे में नजर आएंगे। इस शो के प्रमोशन में सुनील ग्रोवर ने कई सारे मुद्दों कृपर बातचीत की। हिंदुस्तान से की गई बातचीत में इस कॉमेडियन ने शाहरूख खान की फिल्म जवान और कपिल शर्मा के शो में वापसी जैसे कई विषयों पर अपनी राय रखी। इस बातचीत में सुनील ग्रोवर ने कहा कि वो शाहरूख खान की जवान में एक अहम किरदार कर रहे हैं। इस किरदार के बारे में गुत्थी ने ज्यादा डिटेल नहीं बताई। एक्टर कॉमेडियन ने इस बातचीत में कपिल शर्मा शो में वापसी पर भी अपने विचार साझा किए।
सुनील ग्रोवर ने अपने इंटरव्यू में कहा कि अभी तो कपिल शर्मा के शो में वापसी का कोई इरादा नहीं है। वो अपने काम में बिजी हैं और मैं अपने काम में व्यस्त हूं। अभी तक मैंने नॉन फिक्शन शो का आनंद लिया और अब मैं फिक्शन शो का आनंद ले रहा हूं। सुनील ने आगे कहा कि अभी मेरा कपिल के साथ काम करने का विचार नहीं है क्योकि दोनो ही अपने अपने काम में इस वक्त बिजी हैं।
आपको बता दें कि कपिल शर्मा शो से सुनील ग्रोवर ने अचानक ही अलविदा कह दिया था। इस बारे में कहा जाता है कि कपिल शर्मा ने गुस्से में एक टू से लौटते वक्त गुत्थी को थप्पड़ मार दिया था। जिससे वो बहुत टूट गए थे। सुनील के जाने के बाद दोनों के बीच बातचीत तो शुरू हुई लेकिन सुनील शो पर कभी वापस नहीं आए। सुनील के बाद नानी यानि कि अली असगर ने भी शो को अलविदा कह दिया था। सुनील ग्रोवर कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल शर्मा शो में गुत्थी और डॉक्टर गुलाटी का किरदार निभाते थे और दोनों ही किरदार लोगों के बीच में काफी लोकप्रिय थे।
कपिल शर्मा ने कई बार इस पर बातें की हैं। हाल ही में उन्होने कहा कि सभी के शो से जाने के कारण अलग अलग रहे हैं। लेकिन सुनील ग्रोवर का मामला अलग था। कपिल ने कहा कि वो एक समय शॉर्ट टेम्पर्ड हुआ करते थे लेकिन अब वो इस पर काबू पा चुके हैं।
ये भी पढ़े: Gautam Rode-Pankhuri ने अनाउंस की प्रेग्नेंसी, फैंस ने इस अंदाज में दी बधाइयां