Gautam Rode Pankhuri: टीवी जगत के जाने-माने अभिनेता गौतम रोडे और उनकी पत्नी पंखुड़ी अवस्थी अब अपने जीवन के सबसे प्यारे दौर में जा रहे हैं। गौतम रोडे और पंखुड़ी अवस्थी दोनों अब मां-बाप बनने जा रहे हैं। मां-बाप बनने की खुशी गौतम और पंखुडी ने अपने फैंस के साथ भी साझा की है। गौतम और पंखुड़ी ने अपनी प्रेग्रेंसी की जानकारी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा की है। ये दोनों कपल साल 2023 में अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं।
गौतम और पंखुड़ी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो साझा करते हुए लिखा कि, ‘’हमारा परिवार बढ़ रहा है और जैसे-जैसे हम इस नए चरण को अपनाते हैं और इन नई भूमिकाओं को निभाने के लिए खुद को तैयार करते हैं, हम आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं!’’ फैंस भी गौतम और पंखुड़ी की प्रेग्रेंसी को लेकर उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।
एक फैन ने गौतम और पंखुड़ी की पोस्ट पर बधाई देते हुए लिखा कि, ‘’हे भगवान! इतनी बड़ी खुशखबरी! बधाई हो पंखुड़ी दीदी और गौतम सर! इस नए चरण में आप दोनों की इस नई “भूमिकाओं” के लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाएं! आप लोग अच्छे मां-बाप होने वाले हो, मुझे यकीन है! खुश रहो, मजबूत रहो, एक दूसरे का अच्छी तरह से ख्याल रखो, यह एक अच्छी जर्नी होगी! एक बार फिर बधाई, इस खबर से बहुत खुशी हुई! आपको ढेर सारा प्यार!’’
https://www.instagram.com/p/CqsJCEfI4cb/
वहीं एक दूसरे फैन ने भी बधाई देते हुए लिखा कि, ‘’आप दोनों को एक बार फिर बधाई। आपके लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं। मैं आपकी शादी के बाद से इस खुशखबरी का इंतजार कर रहा हूं। आप सभी खुशियों के हकदार हैं।’’ इसके अलावा एक और फैन ने बधाई देते हुए लिखा कि, आप दोनों को बधाई। आपके लिए बहुत खुश हूं। आप जीवन के इस चरण के सभी खूबसूरत पलों को गले लगाएं और संजोएं। प्रार्थना और शुभकामनाएं। आप दोनों बहुत अच्छे माता-पिता बनेंगे।’’
बता दें कि, गौतम रोडे और पंखुड़ी अवस्थी ने साल 2018 में शादी की थी। शादी के पांच साल जाकर बाद ये दोनों अब मां-बाप बनने जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Priyanka Chopra ने बेटी Malti के साथ किए श्री Siddhivinayak के दर्शन, पर जानिए आखिर एक्ट्रेस पर क्यों भड़के यूजर्स