Kamal Haasan के बाद अब Anurag Kashyap ने The Kerala Story को बताया प्रोपगंडा फिल्म, तो भड़के Sudipto Sen

साउथ सुपरस्टार कमल हासन के बाद अब द केरल स्टोरी को मशहूर निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप ने प्रोपगंडा स्टोरी करार दिया है

Sudipto Sen Blasts Anurag Kashyap: सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित फिल्म द केरल स्टोरी साल 2023 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। विवादों के बीच एक्ट्रेस अदा शर्मा की लीड भूमिका से सजी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म की रिलीज के बाद भी इस पर लोगों के बयानों का सिलसिला जारी है। अभी भी इस फिल्म को कुछ लोग प्रोपगंडा फिल्म करार दे रहे हैं।

साउथ सुपरस्टार कमल हासन के बाद अब द केरल स्टोरी को मशहूर निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप ने प्रोपगंडा स्टोरी करार दिया है। अनुराग कश्यप ने हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि आज के दौर की फिल्में राजनीति से अलग नहीं है। फिल्मों का राजनीति से अलग होना अब काफी मुश्किल लग रहा है। अनुराग ने इसके लिए द केरल स्टोरी फिल्म का उदाहरण देते हुए कहा कि इसके जैसे बहुत ही फिल्में प्रोगगंडा का हिस्सा रही हैं। हालाकि अनुराग किसी भी फिल्म पर बैन लगाने के खिलाफ हैं। उनका कहना है कि फिल्मों पर प्रतिबंध लगाना सही नहीं है। अनुराग कश्यप के मुताबिक वो ऐसी फिल्में नहीं बनाना चाहते, जो उन्हे एक एक्टिविस्ट या फिल्म प्रोपगंडा टाइफ की फिल्म बनाने के तौर पर प्रोजक्ट करे। फिल्में सच और वास्तविकता पर आधारित होना चाहिए।

इससे पहले साउथ सुपरस्टार कमल हासन ने इस फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि सिर्फ सच्ची कहानी का टैग लाइन दे देना ही काफी नहीं है। लोगों को फिल्म भी सच्ची लगनी चाहिए। वो इस तरह की प्रोपगंडा फिल्म बनाने के खिलाफ हैं। जिसकी कहानी पूरी तरह से सच नहीं है। कमल हासन का ये बयान आईफा पुरस्कार के दौरान आया था। जिसपर फिल्म के निर्देशक सुदीप्तों सेन की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।

सुदीप्तो सेन कहा कहना है कि वो किसी ऐसे बयान पर रियक्ट नहीं करते हैं। लेकिन जिन लोगों ने फिल्म को नहीं देखा है। वही इसकी आलोचना कर रहे हैं। उन्हे ही ये फिल्म प्रोपगंडा लग रही है। उन्हे सिर्फ दो ही रंग पता है काला और सफेद। आपको बता दूं कि इसके अलावा भी कला के कई रंग होते हैं। डायरेक्टर ने आगे कहा कि अगर बीजेपी इस फिल्म को पसंद कर रही है, तो इसमें उनकी कोई भूमिका नहीं है। देश ही नहीं विदेशों से भी इस फिल्म को लेकर रियक्शन आ रहे हैं। तो उनका क्या, क्या वो किसी पार्टी से संबंधित हैं।

ये भी पढ़े: Malaika Arora ने अपने Lazy Boy Arjun Kapoor की शेयर की सेमी न्यूड फोटो, भड़के ट्रोलर्स को Arjun Kapoor का करारा जवाब

Latest Posts

ये भी पढ़ें