Bal Thackeray और Sanjay Dutt की इस मुलाकात ने जब महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल ला दिया था, जानिए इसके पीछे की पूरी कहानी

शिवसेना सुप्रीमों बाल ठाकरे की आज जयंती है। इस मौके पर जहां लोग उन्हे याद कर रहे हैं वहीं हम आपके लिए बाला साहेब की अभिनेता संजय दत्त से मुलाकात के पीछे की कहानी शेयर करेंगे। जिसकी चर्चा उस वक्त खूब थी

Story Behind Bal Thackeray’s Unseen Meeting With Sanjay Dutt: मुंबई बम धमाकों के सिलसिले में अभिनेता संजय दत्त की गिरफ्तारी के बाद जहां कई फिल्में डब्बा बंद के कगार पर खड़ी हो गई थी, वहीं पिता सुनील दत्त की लाख कोशिशों के बावजूद बेटे की रिहाई कानूनी अड़चनों में फंसी हुई थी। हालाकि उस वक्त सुनील दत्त कांग्रेस के एक बड़े दिग्गज नेता थे, लेकिन बावजूद इसके वो अपने बेटे के लिए कुछ कर नहीं पा रहे थे। ऐसी मुश्किल की घड़ी में कहते हैं कि शिवसेना सुप्रीमों बाल ठाकरे ने संजय दत्त के लिए जो कुछ भी किया, उससे उनकी रिहाई का रास्ता खुल गया था। फिर कुछ महीनों बाद जब जेल से संजू बाबा बाहर आए, तो सिद्धीविनायक के दर्शन के बाद अभिनेता ने सबसे पहली मुलाकात शिवसेना सुप्रीमों बाल ठाकरे से की थी।

लहरें के अर्काइव में इस मुलाकात का वीडियो मौजूद है। जिसे लहरे रेट्रों यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है कि बाला साहेब ठाकरे ने अपने घर मातोश्री पर कैसे संजय दत्त और उनके पिता सुनील दत्त,अभिनेता राजेंद्र कुमार और साथ में आए शत्रुघ्न सिन्हा से मुलाकात कर रहे हैं। मुलाकात के इस वीडियो ने उस वक्त सियासी गलियारे का पारा चढ़ा दिया था। जानकारी के मुताबिक ये मुलाकात अभिनेता राजेंद्र कुमार की कोशिशों का नतीजा था। जिसके बाद बेटे की खातिर सुनील दत्त शिवसेना सुप्रीमों से मिले और बेटे की रिहाई के सिलसिले में बात की। कहा ये भी जाता है कि बाल ठाकरे अभिनेता सुनील दत्त के बहुत बड़े फैन थे। इसलिए वो उनकी बात टाल नहीं पाए और बाकी इतिहास है।

कहते है कि सुनील दत्त से मुलाकात के बाद बाल ठाकरे ने उनसे कहा कि कहा कि आप मुझे पसंद नहीं करते, ये मैं जानता हूं लेकिन बतौर एक्टर आप मेरे पसंदीदा अभिनेता हो। इसलिए मैं आपसे मिल रहा हूं। बाल ठाकरे ने फिर सुनील दत्त को आश्वासन दिया कि उनका बेटा जेल से जरूर बाहर आएगा। समय ने करवट ली। महाराष्ट्र में शिवसेना बीजेपी की सरकार बनी और सामना के जरिए संजय दत्त के बारे में पॉजिटिव बातें लिखी गई। फिर वो वक्त भी आ गया। जब संजय दत्त को सशर्त जमानत मिल गई।

महीनों बाद जेल से रिहाई के बाद संजय दत्त सीधे पिता सुनील दत्त के साथ बाल ठाकरे के घर मातोश्री गए और उनसे मुलाकात की। मुलाकात की ये तस्वीरें उस वक्त मीडिया में एक नये समीकरण को जन्म दे रही थी। उस दिन संजू बाबा को सिर्फ आधी रिहाई मिली थी क्योकि केस तो लंबा चला था। आखिरकार वो दिन भी आया कि कोर्ट ने संजू पर लगे आतंकवाद के मामले को खारिज कर दिया। पर कुछ मामले में उन्हे सजा मिली जिसे पूरा कर अब संजय दत्त पूरी तरह से आजाद हैं। 

ये भी पढ़े: अचानक अस्पताल में भर्ती हुए Saif, उदास दिखीं पत्नी Kareena! जानें अब कैसी है Actor की तबीयत?

ताज़ा ख़बरें