बॉलीवुड इंडस्ट्री के ‘नवाब’ कहे जाने वाले मशहूर अभिनेता सैफ अली खान की तरफ से बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, अभिनेता को मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके बाद फैंस के बीच हलचल पैदा हो गई। इतना ही नहीं बल्कि सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर खान को भी पैपराजी ने स्पॉट किया था, लेकिन वह पैपराजी को इग्नोर करते हुए सीधे अस्पताल के अंदर चली गई जिसके बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के सवाल किया जा रहे हैं। तो आईए जानते हैं आखिर अभिनेता सैफ अली खान को क्या हुआ और उन्होंने खुद अपनी हेल्थ अपडेट फैंस के साथ साझा की है?
अस्पताल में एडमिट हुए सैफ
बता दें, सैफ अली खान को बीती रात मुंबई की कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर वह तेजी से रिकवर हो रहे हैं। रिपोर्ट की माने तो सैफ अली खान के घुटनों की सर्जरी हुई इस दौरान उनकी पत्नी और एक्ट्रेस करीना कपूर खान हर पल उनके साथ अस्पताल में ही मौजूद रही। बता दे जैसे ही अभिनेता के अस्पताल में भर्ती होने की खबर आई तो उनके चाहने वाले परेशान हो गए और सभी यह जानने को बेकरार हो गए थे कि आखिर अभिनेता को हुआ क्या?
सैफ अली खान के घुटने और कंधे में फ्रैक्चर हो गया था जिसकी वजह से उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट करना पड़ा। इस दौरान सैफ के घुटने की सर्जरी हुई। रिपोर्ट के माने तो सैफ अली खान काफी लंबे समय से इस घुटने की सर्जरी करवाना चाह रहे थे, लेकिन लंबे समय से यह पेंडिंग थी जिसे कल करवाया गया। इसी बीच करीना को भी स्पॉट किया गया लेकिन इस दौरान वह पैपराजी को इग्नोर करती दिखीं।
एक्टर ने दी हेल्थ अपडेट
बता दें, सैफ अली खान ज्यादा सीरियस नहीं है और वह ठीक है। वही फैंस को घबराने की भी कोई बात नहीं है। कहा जा रहा है कि सैफ की सर्जरी अच्छे से हो गई है। इतना ही नहीं बल्कि खुद अभिनेता ने भी अपने फैंस के साथ हेल्थ अपडेट साझा की। उन्होंने कहा कि, “मैं खुश हूं कि मुझे डॉक्टर मिले और मैं सभी शुभचिंतकों को उनके प्यार और चिंता के लिए धन्यवाद देता हूं।” बता दें, साल 2016 में फिल्म ‘रंगून’ की शूटिंग के दौरान सैफ के अंगूठे में चोट लग गई थी। इससे पहले भी सैफ अली खान कई बार चोटिल हो चुके हैं।
सैफ अली खान का वर्कफ़्रंट
बात करें सैफ अली खान के वर्कफ़्रंट के बारे में तो उन्हें आखिरी बार साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘आदि पुरुष’ में देखा गया था, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई। सैफ रावण के किरदार में नजर आए थे लेकिन लोगों को उनका यह किरदार बिल्कुल पसंद नहीं आया और उनका बुरी तरह मजाक उड़ाया था। हालांकि फिल्म ‘विक्रम-वेधा’ में सैफ अली खान की काफी तारीफ की गई। अब जल्द ही सैफ अली खान को साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘देवरा’ में देखा जाएगा। इसके अलावा उनके पास ‘गो गोवा गोन’ भी फिल्म है।
ये भी पढ़ें: लाखों में सिमटी ‘Main Atal Hoon’, ‘गुंटूर कारम’ पर भारी ‘Hanuman’, जानिए क्या रहा बाकी फिल्मों का हाल?