Jennifer Mistry Bansiwal पर Sohil Ramani का पलटवार, बोले यदि ऐसा था तो फिर 2016 में शो पर वापस क्यों आई थी

जेनिफर मिस्त्री के आरोपों की जांच कर रही मुंबई पुलिस के कंफर्मेशन के बाद अब इस पर शो के प्रोड्यूसर टीम के एक सदस्य सोहिल रमानी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है

Sohil Ramani Attacks On Jennifer Mistry Bansiwal: टीवी का मशहूर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा अपने विवादों की वजह से कई महीनों से खबरों में है। इस शो को छोड़कर कलाकारों के आरोपों पर हालाकि प्रोड्यूसर असित मोदी और उनकी टीम ने सफाई देते हुए सभी आरोपों को नकार दिया था। इस शो में मिसेज सोढ़ी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने पिछले महीने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी और उनकी टीम पर प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी। जिसकी जांच मुंबई पुलिस कर रही है। अब इस मामले को लेकर प्रोड्यूसर टीम के एक सदस्य सोहिल रमानी ने प्रतिक्रिया देते हुए जेनिफर के आरोपों पर जवाब दिया है।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के ऑपरेशनल हेड सोहिल रमानी ने जेनिफर पर पलटवार करते हुए कहा है कि जब उन्हे शो के मेकर्स से इतनी प्रॉब्लम्स थी तो फिर वो 2016 में शो पर वापस क्यों आई थी। सोहिल रमानी ने एचटी से बात करते हुए कहा कि जेनिफर ने फिर कैसे मेसेज भेजा था कि असित भाई मैं सुधर गई हूं,मुझे एक मौका दे दो। रमानी ने कहा कि मैं उसकी समस्या ही नहीं समझ पा रहा हूं। सोहिल रमानी ने आगे कहा कि जेनिफर एक समय उनकी अच्छी दोस्त हुआ करती थी, पर अचानक उसे क्या हो गया पता नहीं। जिसने मेरा नाम भी घसीट लिया। मैं सिर्फ कंपनी के प्रोटोकॉल के तहत अपना काम कर रहा था।

रमानी ने आगे कहा कि बिना किसी मेसेज के शो को पर्सनल रीजन की वजह से वो छोड़कर गई थी। जबकि उसने सभी के साथ दुर्व्यहार किया था। अगर आप किसी कंपनी में काम कर रहे हैं, तो वहां के कुछ नियम होते हैं जिसे फॉलो करना पड़ता है। हमें तो डांटना भी नहीं आता था। हम सिर्फ प्यार से समझाते थे। लेकिन जब चीज़े हद से ज्यादा रिपीट होने लगी तो फिर डांटना पड़ा। ये सब आरोप कुछ नहीं,बस एक पब्लिसिटी स्टंट है। हालाकि रमानी के इस स्टेटमेंट पर जेनिफर ने भी रियक्ट किया है। उनका कहना है कि शो में वापसी के वक्त कोई प्रॉब्लम नहीं थी। ये मामला मार्च 2019 का है जब असित मोदी ने उन्हे हैरेस किया था और हमारे पास सोहिल की फोन रिकॉर्डिंग भी है।

रमानी ने इस मौके पर अपने प्रोड्यूसर के उस बयान का भी सपोर्ट किया, जिसमें उन्होने जेनिफर के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की बात कही थी। आपको बता दें कि जेनिफर ने पुलिस में दर्ज कराए अपने बयान में शो के प्रोड्यूसर असित मोदी,सहायकों सोहिल रमानी और बजाज पर सेक्सुअल हैरेसमेंट के भी आरोप लगाएं हैं। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं। देखते हैं क्या सच निकलकर सामने आता है।

ये भी पढ़े: पहले दिन बेटी Lianna को स्कूल छोड़ने पर Emotioanl हुई Debina Bonnerjee, बोली Delivery का समय याद आ गया

ताज़ा ख़बरें