पहले दिन बेटी Lianna को स्कूल छोड़ने पर Emotioanl हुई Debina Bonnerjee, बोली Delivery का समय याद आ गया

देबिना ने अपने यूट्यूब चैनल देबिना डिकोड्स पर बेटी के पहले दिन प्ले स्कूल जाने का अनुभव शेयर किया है और सारी एक्टिविटी को कैमरे में कैद कर अपने चैनल पर अपलोड भी किया है

This Is Why Debina Bonnerjee Becomes Emotional: टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी अक्सर अपने सोशल मीडिया एक्टिविटी की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। इस वक्त देबिना अपने फिटनेस पर काम कर रही हैं। तो वहीं बेटी लियाना के स्कूल को लेकर भी चर्चा में हैं। देबिना ने अपने यूट्यूब चैनल देबिना डिकोड्स पर बेटी के पहले दिन प्ले स्कूल जाने का अनुभव शेयर किया है और सारी एक्टिविटी को कैमरे में कैद कर अपने चैनल पर अपलोड भी किया है। जिस पर लोग जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं।

देबिना बनर्जी के यूट्यूब वीडियो के मुताबिक प्ले स्कूल में छोड़ने से पहले सभी ने मिलकर लियाना को तैयार किया और इसके बाद देबिना,बेटी लियाना के साथ पापा गुरूमीत चौधरी भी बेटी को स्कूल छोड़ने गए। रास्ते में नाश्ता करते वक्त देबिना काफी इमोशनल हो गई और उनकी आँखों से आंसू भी छलकने लगे। देबिना को इमोशनल होता देख पति गुरूमीत ने देबिना को सहारा दिया और बताया कि ये खुशी के आँसू हैं।

देबिना ने इस मौके पर कहा कि वो इसलिए इमोशनल हो गई क्योकि उन्हे लियाना के जन्म का वक्त याद आ गया था। जब वो इस दुनिया में आई, तो कैसे आँखें मूद कर आई थी और अब कितनी तेजी से बड़ी हो रही है। हालाकि प्ले स्कूल में बस 15 मिनट का ही सेशन था लेकिन इन 15-20 मिनट के लिए सभी ने बड़ी मेहनत की थी। लियाना के पिता गुरूमीत के अलावा नाना और नानी भी लियाना के स्कूल के पहले दिन के लिए काफी उत्साहित थे। वापस आने पर सभी बहुत ही जोश में और खुश भी थे।

देबिना बनर्जी आजकल अपने आप को फिट रखने के लिए एक 25 दिन का फिटनेस फॉर्मूला अपना रही हैं। ताकि वो प्रेग्नेंसी के बाद आई फैट को कम कर सके और अपने आपको फिट कर सके। इस टारगेट के 6 दिन पूरे होने पर देबिना ने अपने सोशल मीडिया पर स्टोरी शेयर करते हुए जानकारी दी है और कुछ वीडियो भी शेयर किए हैं। देबिना को उम्मीद है कि वो जल्द ही फिट हो जाएंगी।

ये भी पढ़े: Sapnon Ki Chhalaang के बंद होने पर Kashish Duggal हुईं भावुक, बोली लोगों को मेरे किरदार से प्यार हो गया था

ताज़ा ख़बरें